पटना। बिहार के नवादा जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है। यह घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की है। टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार व्यक्तियों को बंधक बना रखा था।जब कौआकोल थाने की पुलिस टीम बंधकों को छुड़ाने गांव पहुंची, तब ग्रामीणों ने उग्र होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार लोगों को किसी विवाद के चलते बंधक बना लिया था। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को बिना बंधकों को छुड़ाए पीछे हटना पड़ा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अब अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और ग्रामीणों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धनबाद के चार लोग किस उद्देश्य से गांव पहुंचे थे और किस कारण से ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ। पुलिस इस पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि यह कोई लेन-देन या जमीन विवाद से जुड़ा मामला हो सकता है।
You may also like
JEE Main 2025: Dream of a Desk Job Now Within Reach — JEE Advanced Registration Begins April 23
क्या आप जानते हैं कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं? जानने के लिए पढ़ें ये खबर
आईबी ऑफिसर, नेवी में लेफ्टिनेंट, बिजनेसमैन, अकाउंटेंट... 'मिनी स्विट्जरलैंड' में आतंकियों का खूनी खेल
धोनी,एबी डी विलियर्स और सुरेश रैना के रिकॉर्ड्स टूटे,केएल राहुल ने LSG के खिलाफ पचासा जड़कर रच डाला इतिहास
भगत की कोठी-दानापुर समर होली डे वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू! 16 स्लीपर कोच के साथ 26 जून तक मिलेगी सेवा