जयपुर। पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। इस बार सर्दी ने प्रदेश में समय से पहले दस्तक दे दी है। कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। वहीं, सीकर, फतेहपुर और नागौर जैसे शहर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्वतीय स्टेशनों शिमला, मसूरी और जम्मू से भी ज्यादा ठंडे हो गए हैं।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह की सर्दी बनी रहने की संभावना है। विभाग ने सीकर जिले में अगले चार दिन और टोंक जिले में एक दिन के लिए कोल्ड वेव (शीतलहर) का येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा स्थान फतेहपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया। सीकर में तापमान 7.5 डिग्री और नागौर में 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सुबह और शाम इन इलाकों में हल्की शीतलहर महसूस की गई।
दिलचस्प बात यह है कि राजस्थान के ये शहर हिमाचल के शिमला (8.4), मंडी (8.8), उत्तराखंड के मसूरी (8), देहरादून (11.8) और जम्मू-कश्मीर के जम्मू (11.4) व कटरा (10.4) से भी ज्यादा ठंडे रहे।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर राज्य में इतनी ठंड 20 नवंबर के बाद महसूस होती है, लेकिन इस बार तापमान सामान्य से दाे से छह डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा है। सुबह और शाम की ठिठुरन के बीच दिन में धूप राहत दे रही है। मंगलवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक राजस्थान का मौसम साफ रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में दाे से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। विभाग ने 12 नवंबर को सीकर और टोंक जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
You may also like

सरकारी नौकरी का सिस्टम बदल रहा है! दफ्तरों में नहीं दिखेंगे फाइलों के ढेर, AI का यूं फायदा उठा रहे कर्मचारी

Tuesday Box Office: 'हक' की कमाई में उछाल, 'द ताज स्टोरी' की 12वें दिन हवा टाइट, 'थामा' को 'दीवानियत' की पटखनी

सरकार दे रही है अपना उद्योग करने के लिये 10 लाख का लोन, मिलेगी इतनी सब्सिडी

पीएम मोदी 25 नवंबर को आएंगे हरियाणा, सीएम नायब सिंह सैनी ने लिया तैयारियों का जायजा

The Ashes: पैट कमिंस के बाद एक और तेज गेंदबाज बाहर, एशेज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका





