गोपालगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई। गुप्त सूचना के आधार पर थावे थानाध्यक्ष और (फर्स्ट पुलिस टीम) ने एक व्यक्ति के घर में छापेमारी की जहां बक्सों में रखे करीब 1 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई बैंक पासबुक भी जप्त की हैं और कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। फिलहाल बरामद की गई राशि की गिनती नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और चुनाव से पहले कहां ले जाई जा रही थी। पुलिस मुख्यालय ने भी इस पूरे मामले की निगरानी शुरू कर दी है।
You may also like
डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 16 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
आईएचएफ आइटम निर्यात मेले में 112 देशों से आए ग्राहकों ने हस्तशिल्प उत्पादों में दिखाई दिलचस्पी
झारखंड के प्रख्यात संगीतज्ञ एसपी गुप्ता का निधन
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त