
इंदौर। मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले के लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इंदौर का है। यहां हिंदू युवती लव जिहाद का शिकार हो गई। मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर संबंध बनाए और आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। वह उस पर मुसलमान बनने का दबाव बनाने लगा। युवती परेशान हो गई। उसकी छोटी बहन को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। बुधवार को युवती की शिकायत पर खजराना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और दुष्कर्म की धाराएं लगाई गई हैं।
थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि मूल रूप से खंडवा की रहनी वाली युवती से आरोपित फैजान(नागदा) की 2018 में इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। फैजान खान ने राहुल के नाम की आइडी बना ली थी। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा कर लिए और चैटिंग करने लगे। 2019 में पीड़िता नानी से मिलने इंदौर आई तो फैजान भी मिला। कैफे पर बुलाकर उससे चर्चा की। इस दौरान भी उसने राहुल नाम बताया। उसने परिवार के बारे में जानकारी ले ली। साल 2020 में फैजान पीड़िता को बातचीत के बहाने होटल में ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। वह दोस्तों के घर भी ले गया था।
कुछ समय बाद उसने बताया उसका असली नाम फैजान खान है। वह मुसलमान है। उसने पीड़िता से कहा कि तूझे भी मुसलमान बनना पड़ेगा। इस्लाम कबूल करने के बाद शादी कर लेगा। आरोपित फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। 7 मई को उसने धमका कर इंदौर बुलाया। पीड़िता को छोटी बहन की हत्या की धमकी दी। वह मिलने के लिए खंडवा तक आ गया। उसने मिलने बुलाया और धमकाया। परेशान होकर पीड़िता ने स्वजन को घटना बताई और केस दर्ज करवा दिया।
You may also like
CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी पर अशोक गहलोत का सनसनीखेज बयान, बोले - 'जनता डरी हुई है...'
Donald Trump To Apple: डोनाल्ड ट्रंप का भारत के हित के खिलाफ बयान!, एप्पल सीईओ से बोले- नहीं चाहता आप वहां उत्पादन विस्तार करें
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल विजेता को प्राइज मनी में मिलेंगे इतने रुपये, एक क्लिक में जानिए
कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कौन हैं?
गर्मियों में दांत सड़ रहे हैं? इन टिप्स से बचाएं मुस्कान!