पटना। नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक भाजपा के नेता सक्रिय हो गये. बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू की आपात बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मसले को गंभीरता से लेते हुए नीतीश कुमार से बात की है. दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत होने की बात सूचना है. इस संबंध में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि नीतीश कुमार खुश हैं, कोई नाराजगी की बात नहीं हैं. सीट शेयरिंग पर हमारी बातचीत फाइनल है. बस घोषणा होना बाकी है. हालांकि भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेद्र प्रधान प्रदेश स्तर के तमाम नेताओं के साथ ताजा हालात पर लगातार बैठक कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अमित शाह आज शाम तक पटना आ सकते हैं.
बदल सकता है सीट शेयरिंग का फार्मूला
मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक दोपहर 12 बजे के आसपास होने की बात सामने आ रही है. इस बैठक में जदयू के तमाम रणनीतिकार मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से उन 9 सीटों पर पार्टी अंतिम फैसला लेगी, जो सीटें सहयोगी दलों को फार्मूले के तहत दी जाने की बात कही जा रही है. जदयू की यह बैठक नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री से बात होने के बाद हो रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के बातचीत के बाद सीट शेयरिंग का फार्मूला एक बार फिर सामने आ सकता है. नीतीश कुमार अपनी सीटिंग सीट वापस छोड़ने के मूड में नहीं हैं, जबकि भाजपा हर हाल में सभी घटक दलों को साथ रखने की कोशिश में लगी है.
नीतीश कुमार का भाजपा को दो टूक
एनडीए के अंदर सीट शेयिरंग को लेकर उभरे मतभेद के दो प्रमुख कारण बताये जा रहे हैं. दिल्ली में तय हुए फार्मूले के तहत जदयू की ऐसी 9 सीटें घटक दलों को दे दी गयी है, जिसपर जदयू लगातार जीतती रही है. नीतीश कुमार दन सीटों पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. दूसरी वजह भाजपा और जदयू के बीच सीटों का अंतर है. जदयू हर हाल में भाजपा से अधिक सीटों पर लड़ना चाहता है. नीतीश कुमार ने इन दो मसलों पर किसी प्रकार के समझौते के मूड में नहीं हैं. कहा जा रहा है कि नये फार्मूले के तहत जदयू को न केवल उसकी सीट वापस मिल सकती है, बल्कि भाजपा से एक सीट अधिक पर पार्टी चुनाव लड़ सकती है.
You may also like
Jaisalmer bus fire: बस में जिंदा जल गया महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार, 3 बच्चों और पति पत्नी की जलकर मौत
SSC CGL Answer Key 2025: आने वाली है एसएससी सीजीएल आंसर-की, सीधे लिंक से कैसे करें डाउनलोड
बिहार चुनाव को लेकर मनी पावर और फ्रीबीज पर चुनाव आयोग की सख्त निगरानी, आदेश जारी
वायुसेना कर रही बड़ी तैयारी! लड़ाकू विमानों के लिए खरीदेगी 700 घातक मिसाइलें, ताकत जान रह जाएंगे दंग
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,240 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार