सतना :मध्य प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी, नाले और बांध उफान पर हैं। जानकारी मुताबिक, सतना जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बिगड़ने लगी है। निचले इलाके की बस्तियों में पानी भर गया है। सतना जिले में लगातार हो रही बारिश से खेतो में लबालब पानी भरा हुआ है।
सतना के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
शहर के सर्किट हाउस चौक, प्रेम नगर अंडर ब्रिज और पन्ना नाका में जल भराव की स्थिति है। भरहुत नगर का नाला ओवर फ्लो हो चुका है। जिले के प्रमुख नदियां और नाले उफान पर है। कई गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है। जिले के मेदनीपुर गांव में एक युवक पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर युवक की जान बचाई।
वहीं, चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने SDRF की टीम को अलर्ट कर दिया है। संभवित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगो को शिफ्ट करने की तैयारी है। जिला प्रशासन पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है। लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की अपील की गई। राहत और बचाव दल को तैयार रहने को निर्देश दिए है।
पन्ना जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात
पन्ना जिले में भी भारी बारिश से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सबसे ज़्यादा असर निचले इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ज़िले के बड़गड़ी स्थित दमचुआ गांव की स्थिति तो बेहद चिंताजनक है, जहां बारिश के पानी से बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। यहां पर बांध एवं बाघिन नदी में उफान देखा जा रहा है। दमचुआ गांव में करीब 50 से अधिक मकान पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। स्थिति की गंभीरता इस बात से भी बढ़ जाती है कि ये सभी मकान कच्चे हैं, जो किसी भी समय धराशायी हो सकते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी जान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। दमचुआ गांव के अंदर कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जो पिछले कई घंटों से भूखे-प्यासे हैं। वहीं, कुछ ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर, पानी के तेज़ बहाव में मात्र एक पतली रस्सी के सहारे इस पार से उस पार आने-जाने का प्रयास कर रहे हैं।
रीवा में भी लोगों का हाल बेहाल
रीवा में पिछले 17 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। निचली बस्ती और कई कालोनिया तालाब मे तब्दील हो चुकी हैं। शहर के ही निराला नगर बस्ती के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल छात्रवास में पानी भर जाने के कारण वहां पर फंसे 50 छात्रों का रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला है। बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और नदियों का जल स्तर भी तेजी बढ़ना शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक बाणसागर बांध के 16 गेटो मे से 8 गेट खोल दिए गए जिसमें उससे जुड़ी टमस और अन्य सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है। शहर के कई इलाको में जल भराव की स्थिति बनी हुई है।
You may also like
नॉन- एसी ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनी, पीएम मोदी की इस सौगात से आम लोगों को होगा फायदा: डीआरएम जयंत कुमार चौधरी
ट्रंप जा रहे हैं पाकिस्तान! रिपोर्ट में किया गया दावा, लगभग दो दशक बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति करने जा रहा है इस्लामाबाद का दौरा
Bomb threat: दिल्ली और बेंगलुरु में 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
गुरु गोचर 2025: इन 4 राशियों के लिए खुलेगा सौभाग्य का द्वार
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड, लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे˚