मुंबई। बांद्रा में लिकिंग रोड पर स्थित क्रोमा शोरूम में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और पिछले छह घंटे से आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मुंबई नगर निगम के अनुसार बांद्रा के लिंकिंग रोड पर तीन मंजिला लिंक स्क्वायर मॉल में स्थित क्रोमा शोरूम में आज सुबह आग लग गई। इस शो रुम में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरे माल को अपने घेरे में ले लिया, जिससे करीब २१० दुकानें जल गईं। शो रुम में आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकानों में काम करने वाले सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे अब तक यहां कोई हताहत नहीं हुआ है। इन दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ होने से अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
You may also like
इरफान खान की 5वीं पुण्यतिथि पर शूजित सरकार का भावुक श्रद्धांजलि
पहलगाम: हमले के वक़्त बैसरन में सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे थे?
संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं, यह अच्छी बात है : तेजस्वी यादव
पेरिस पदक विजेता स्वप्निल, एशियाई खेलों की चैंपियन पलक, म्यूनिख राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल
29 अप्रैल से शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की बरसात