
मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के गढ़चिरौली-आरमोरी हाइवे पर काटली गांव के पास गुरुवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले छह युवकों को एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना की गहन छानबीन कर रही है। इसको लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने हाइवे जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार गढ़चिरौली जिले के काटली गांव के निवासी छह युवक आज सुबह हाइवे पर मार्निंग वाक के लिए निकले थे और व्यायाम कर रहे थे। अचानक गढ़चिरौली से आर्मोरी की ओर जा रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। इस घटना में तनवीर बालाजी मानकर (16) और टिंकू नामदेव भोयर (14) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुष्यंत दुर्योधन मेश्राम (15) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । इस घटना की जानकारी मिलते ही गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विनोद चव्हाण तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल तुषार राजू मारबाटे (14), आदित्य धनंजय कोहपारे (14) और क्षितिज तुलशीदास मेश्राम (13) को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। तीनों घायलों की आगे के इलाज के लिए नागपुर शिफ्ट किया गया है।
काटली गांव में एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया है। परिजन एक साथ दहाड़ मारकर रो पड़े। इससे माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने फरार ट्रक चालको गिरफ्तार करने के लिए हाइवे पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस निरीक्षक विनोद चव्हाण लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है।
You may also like
वॉट्सऐप पर भेजते थे फोटो, गोरे रंग का रेट ज्यादा, गाजियाबाद में धरा गया ऑन डिमांड बच्चा चुराने वाला गैंग
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट: बेहतर ब्याज और सुरक्षा का विकल्प
Delhi News: दिल्ली के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, सीएम रेखा गुप्ता ने एक नए विभाग का किया एलान
Stocks to Buy: आज ITI Ltd और Caplin Point समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 08 अगस्त: पुतिन से मिले डोभाल, राहुल का चुनाव आयोग पर वार, अमित शाह सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे... पढ़ें अपडेट्स