जगदलपुर । जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरिंगपाल निवासी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त सुपर वाइजर टीआर. ठाकुर उम्र 69 वर्ष ने आज शनिवार सुबह अपने भतीजे को फोन करने के बाद जंगल के बीच बने गाय गोठान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीआर. ठाकुर निवासी बिरिंगपाल जो कि स्वास्थ्य विभाग में सुपर वाइजर के पद में कार्यरत थे, पांच वर्ष पहले सेवानिवृत्त होने के बाद अपने परिवार के साथ ही रह रहा थे, आज शनिवार सुबह अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से करीब एक किमी दूर स्थित गाय गोठान में जाकर बैठे थे, जहां आने जाने वालों ने उसे वहां बैठा देखकर उससे बात भी की, इस दाैरान उन्हाेंने अपने भतीजे को फोन कर बताया कि वह गोठान में बैठा हुआ है। परिजनों के वहां तक पहुंचने से पहले ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर परपा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया है, जहां पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया जायेगा।
You may also like

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को मिला 'स्प्लिट्सविला-16' को होस्ट करने का ऑफर

अब खुलेगा राज... हरियाणा SIT ने कब्जे में ली अकील की डायरी, पंजाब के पूर्व DGP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म` हो जाती है यह बीमारी

साबरकांठा के हापा गांव का प्राथमिक स्कूल: अत्याधुनिक लाइब्रेरी से बच्चों और युवाओं का भविष्य उज्ज्वल

दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का दबदबा बरकरार, दूसरे दिन जीते 7 स्वर्ण सहित 18 पदक




