भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में बुधवार, 28 मई को बैतूल जिले के सारणी में स्व सहायता समूहों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव जिले के विकास को नई दिशा देने वाले 464.55 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सारणी में आयोजित स्व सहायता समूहों के सम्मेलन और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री और बैतूल सांसद दुर्गादास उईके और प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं बैतूल जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिले की विकास पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम में बैतूल जिले द्वारा लखपति दीदी अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर आधारित लघु वीडियो फिल्म का प्रदर्शन होगा। जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टार्टअप कंपनियों में 8.5 करोड रुपये के निवेश के इंटेंट टू इन्वेस्ट लेटर का प्रस्तुतीकरण भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पौधारोपण करेंगे।
मुख्यमंत्री से किसानों का प्रतिनिधि-मंडल लेकर मिले मंत्री सिलावट
इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंगलवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अगुवाई में किसानों के एक प्रतिनिधि-मंडल ने मंत्रालय में भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण में किसानों से संबंधित विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों से संबंधित विषयों पर अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
You may also like
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक का आरोप, वीडियो में जानें छात्रों का कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन
एमपी एक्सप्रेस वे पर बिहार STF की गाड़ी पलटी: सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की गई जान, कार के उड़े परखच्चे
सफेद बालों से छुटकारा पाने का प्राकृतिक उपाय: सरसों का तेल और विशेष पाउडर
पीरियड्स कोई समस्या नहीं, जागरूकता की कमी है : करीना कपूर
नोएडा : चार साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार