
जोधपुर। जैसलमेर जिले के थइयात गांव के पास में निजी बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है। एमजीएच अस्पताल में अब छह लोग वेंंटिलेटर पर है। अस्पताल में उपचाराधीन इमामत नाम के महिला की मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। अहमदाबाद रैफर किए गए पीर मोहम्मद की इमामत है। वह 85 फीसदी तक झुलस गई थी। जैसलमेर जिले में थइयात गांव की सरहद में गत सप्ताह निजी बस में भीषण आग लगने से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 25 हो गई है। इस हादसे की शिकार होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में सबसे पहले इमामत को एमजीएच लाया गया था। 85 फीसदी जलने के कारण शुरू से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था। आखिरकार सोमवार की देर रात इमामत ने अंतिम सांस ली। वहीं उसके पति पीर मोहम्मद का उपचार जारी है। उसे अहमदाबाद रैफर किया गया है। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह ने बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर है। 6 घायलो का डॉक्टर और नर्सिंग की स्पेशल टीम के निगरानी में उपचार चल रहा है।
You may also like
रोहित शर्मा का आखिरी मैच? नेट में जायसवाल और गंभीर के 'सीक्रेट' मुलाकात ने मचाया बवाल! क्या खत्म होगा हिटमैन का दौर?
जम्मू संभाग के रेलवे स्टेशनों पर लगाई गईं एटीवीएम मशीनें, सुविधानुसार टिकट बुक कर सकेंगे यात्री
बिहार चुनाव: निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिए पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट` अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
रंजन सोढ़ी बर्थडे: बचपन के शौक को बनाया करियर, विश्व कप में देश को दिलाया स्वर्ण पदक