जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लेकर राजस्थान समेत देशभर में आम जनता में गुस्सा है। गुरुवार को प्रदेश में कई सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान के कोटा, झालावाड़ और सीकर में बंद का ऐलान किया गया है।
कोटा में अस्पताल और दवा दुकानों जैसी जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर के आह्वान पर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने स्वैच्छिक बंद का ऐलान किया है। सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे, परीक्षाएं यथावत होंगी। परीक्षाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। पेट्रोल पंप दो घंटे बंद रहेंगे। गैस एजेंसियां भी बंद रहेंगी। भामाशाह मंडी में भी आधे दिन कारोबार बंद रहेगा। ऑटो भी नहीं चलेंगे। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है। बंद को सफल बनाने के लिए विहिप और अन्य संगठनों ने अलग-अलग टोलियां बनाई हैं, जो सुबह से घूम-घूम कर बंद को सफल बनाएंगी। वहीं, बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी कोटा के महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि जिन निजी स्कूलों में परीक्षाएं नहीं हैं, वे सभी बंद रहेंगे।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे
कोटा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी ने बताया कि बंद के समर्थन में शहर के सभी पेट्रोल पंप सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। कोटा डिस्ट्रीब्यूटर एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि बंद के समर्थन में शहर के सभी गैस शोरूम और गोदाम पूरी तरह बंद रहेंगे। डिलीवरी सेवाएं (सिलेंडर वितरण) सामान्य रूप से संचालित रहेंगी, ताकि आमजन को किसी तरह की असुविधा न हो।
झालावाड़ बंद
वहीं, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को झालावाड़ शहर में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री संदीप क्षत्रिय ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक झालावाड़ शहर स्वैच्छिक रूप से बंद रहेगा। आक्रोश रैली सुबह 10 बजे राधारमण मैदान से शुरू होकर बड़ा बाजार, सीमेंट रोड, मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी, जहां हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुतले जलाए जाएंगे। आक्रोश रैली में शहर के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। शुक्रवार को जिले के सुनेल, पनवाड़, अकलेरा कस्बे भी बंद रहेंगे।
26 अप्रैल को झुंझुनूं बंद
सर्व हिंदू समाज ने चूना चौक पार्क में बैठक कर पर्यटकों की हत्या के विरोध में 26 अप्रैल को झुंझुनूं बंद का आह्वान किया है। इस अवसर पर कई संगठनों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना बेहद शर्मनाक है। इस घटना को लेकर पूरा देश गुस्से में है। बैठक में सर्वसम्मति से शुक्रवार सुबह 11 बजे गड़िया टाउन हॉल में पुनः बैठक करने का निर्णय लिया गया है।
पहलगाम हमले के विरोध में लक्ष्मणगढ़ बंद रहेगा
आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद रहेगा। हमले के विरोध में भगवा रक्षा वाहिनी सहित अन्य संगठनों ने लक्ष्मणगढ़ बंद का आह्वान किया है। भगवा रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष जयशंकर पुजारी व महासचिव अमित जोशी ने बताया कि तेजा सेना, सब्जी मंडी व परशुराम जन्मोत्सव समिति सहित अन्य संगठनों ने बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। तेजा सेना के अध्यक्ष राकेश भोजासर व अरुण चौधरी ने सभी नागरिकों से लक्ष्मणगढ़ बंद में शामिल होकर इसे शांतिपूर्ण व सफल बनाने की अपील की है।
You may also like
Ravindra Jadeja ने उतारी Virat Kohli की नकल, क्या आपने देखा ये मज़ेदार VIDEO
सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए तैयार पंजाब एफसी की भिड़ंत एफसी गोवा से
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : हाई स्कूल में तन्वी नागर और इंटर में देव गौतमबुद्ध नगर के टॉपर
क्या आप जानते है भगवान शिव का स्वरूप बाकी के देवताओं से क्यों है बिल्कुल भिन्न ? जानें रहस्य
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' की रिलीज डेट में बदलाव, जानें नई तारीख!