राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, सिरोही में न्यूनतम तापमान भी 23.6 डिग्री रहा। बीकानेर में 46.2 डिग्री, चूरू में 46 डिग्री और जयपुर में 42.8 डिग्री पर पहुंच गया। उदयपुर संभाग में हल्की बारिश दर्ज की गई और शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री रहने की संभावना है। साथ ही लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।
कोटा-उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना
अगले 4-5 दिनों तक उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है। 24-26 मई को जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश संभव है। 22-23 मई को जयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर संभाग में कुछ स्थानों पर बादल छा सकते हैं।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 31.4 डिग्री है। अजमेर में 43.2, भीलवाड़ा में 43.5, अलवर में 45, जयपुर में 44.8, पिलानी में 47.2, सीकर में 43, कोटा में 45.8, चित्तौड़गढ़ में 44.7, उदयपुर में 39.8, बाड़मेर में 44.9, जैसलमेर में 45.4, बीकानेर में 46.3, चूरू में 46.8 और नागौर में 43.7 डिग्री।
तीन दिन बाद नौतपा भी तपेगा
मौसम विभाग के अनुसार 25 मई से 'नौतपा' का दौर शुरू होने जा रहा है। इस दौरान प्रदेश की धरती आग उगलेगी, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। लू के अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है। भीषण गर्मी के बीच बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों के लिए अत्यधिक गर्मी नुकसानदायक हो सकती है।
You may also like
नाथपा बांध से पानी छोड़ने की तैयारी, सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी
UP में तूफान और ओलावृष्टि से तबाही, 15 लोगों की मौत, CM योगी ने दिए ये निर्देश
Hisar Police : ज्योति मल्होत्रा केस में उलझी हिसार पुलिस, चार दिन में दो बयानों से बदली जांच की दिशा”
मुकेश कुमार पर BCCI ने की कड़ी कार्रवाई, जुर्माना सहित दिया एक डिमेरिट पॉइंट
राजस्थान में बड़ा फर्जीवाड़ा! करोड़ों में हुई रीट परीक्षा के पेपर की डील, आरोपी व्याख्याता उदाराम पर गिरी गाज