उदयपुर शहर के निकट कुराबड़ ब्लॉक के पारोला गाँव में रविवार को एक मगरमच्छ ने एक महिला को मार डाला, जिससे हड़कंप मच गया। महिला और उसकी बेटी कपड़े धोने तालाब पर गई थीं। इसी दौरान मगरमच्छ ने बेटी पर हमला कर दिया। बेटी को बचाने की कोशिश में मगरमच्छ महिला को तालाब में घसीट ले गया और उसे मार डाला। महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
शरीर का कुछ हिस्सा खाया हुआ था
हिरण मगरी थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि झामर कोटड़ा ग्राम पंचायत के पारोला गाँव निवासी प्यारी बाई (34) सुबह अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ जंगल में बकरियाँ चराने गई थी। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। बेटी के चीखने-चिल्लाने पर गाँव के कुछ लोग मौके पर पहुँचे। सूचना मिलने पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुँचा और शव को बाहर निकाला। मगरमच्छ महिला के शरीर का कुछ हिस्सा खा गया।
माँ ने बेटी को बचाया
बता दें कि महिला ने अपनी बेटी को बचाने के लिए उसे धक्का दे दिया। इसी दौरान मगरमच्छ ने उसे पीछे से पकड़ लिया और अपने जबड़ों से तालाब में खींच लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुँचे और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
You may also like
प्यार के चक्कर में युवक` बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..
युवक के बैंक खाते में` आ गए अरबों रुपये, जीरो गिनते-गिनते आ गया चक्कर
रोज खाली पेट सिर्फ 2` इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन,` 8 दूल्हों से बनाए शारीरिक संबंध, सभी की हालत खराब
10 बजे पहली सैलरी, 10:05` पर इस्तीफा, कर्मचारी की इस हरकत से कंपनी को आया चक्कर