राजस्थान में 2699 सरकारी भवनों को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं। झालावाड़ स्कूल भवन और फिर जैसलमेर में हुए हादसे के बाद स्वायत्त शासन विभाग अलर्ट मोड में है। सरकारी भवनों की जर्जर हालत को देखते हुए यह सख्त रुख अपनाया गया है। विभाग के प्रशासनिक सचिव रवि जैन ने प्रदेश भर के 224 नगरीय निकाय प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में संभावित भारी बारिश से पहले सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। अब तक प्रदेश भर में 2699 जर्जर भवनों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें नियमानुसार सील और ध्वस्त किया जा रहा है।
जर्जर भवनों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं
जर्जर भवनों की जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। रवि जैन ने सभी आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने और जर्जर भवनों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निकाय जनहानि रोकने के लिए समय पर कार्रवाई करें और आम जनता को सचेत करने के सभी उपाय अपनाएँ। बैठक में राज्य स्तरीय अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसमें प्रत्येक निकाय से भवनों की स्थिति की रिपोर्ट ली गई।
सूची अद्यतन कर मुख्यालय भेजने के निर्देश
रवि जैन ने निर्देश दिए कि आपात स्थिति में राहत कार्यों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए और सभी नालों व जलभराव वाले क्षेत्रों की सफाई समय पर पूरी की जाए। निकायों को जर्जर भवनों की सूची अद्यतन कर कार्रवाई रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए। हादसों से सबक लेते हुए विभाग ने कहा कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
You may also like
WhatsApp Business में बदलाव: नए बिलिंग सिस्टम से कैसे प्रभावित होंगे यूजर्स?
राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की दर्दनाक मौत
खुद अपने MMS वायरल कर फेमसˈ हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: बागेश्वर धाम के बाबा की संपत्ति और कमाई पर चर्चा
हरी मिर्च काटने के बाद होतीˈ है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम