राजस्थान में पेपर लीक मामलों में सख्ती के सरकार के वादे की अनुपालना में स्पेशल टास्क फोर्स (एसओजी) ने एसआई भर्ती 2021 परीक्षा को लेकर अब तक 50 सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 45 को बर्खास्त किया जा चुका है। इसके अलावा 200 से ज्यादा थाना प्रभारी अभी भी जांच के दायरे में हैं। इस पेपर लीक का मुख्य आरोपी हरियाणा का एक गिरोह है, लेकिन गिरोह के प्रमुख सदस्य यूनिक भांभू और सुरेश ढाका अभी भी फरार हैं। एसओजी के अनुसार इनकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि लीक पेपर से कितने अभ्यर्थी थाना प्रभारी बने।
मंत्रियों ने किया मंथन
एसआई भर्ती मामले को लेकर मंगलवार को कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका फैसला समीक्षा के बाद ही होगा। हमारा काम समीक्षा कर रिपोर्ट देना है, इस पर सरकार फैसला लेगी। पटेल ने कहा कि कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद जांच एजेंसियां कुछ और तथ्य सामने लेकर आई हैं। बैठक में इन तथ्यों के साथ ही विधि विभाग की ओर से रखे गए कानूनी पहलुओं पर भी विचार किया गया। संभवत: अब बैठक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फरार आरोपी पकड़े गए तो सामने आएगी सच्चाई
पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए 50 एसआई में कई टॉपर भी हैं, जो पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों के जरिए चयनित हुए हैं। एसओजी के अनुसार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।
इन थाना प्रभारियों को भी गिरफ्तार किया गया
मेरिट 87 भागीरथ बिश्नोई, 88 नीरज कुमार यादव, 92 विजेंद्र कुमार जाट, 99 दिनेश कुमार बिश्नोई, 100 मनीष बेनीवाल, 114 रेनू कुमारी चौहान, 119 दिनेश कुमार सारण, 123 एकता सिंह, 132 प्रियंका कुमारी बिश्नोई, 135 गोपी राम बिश्नोई, इसी तरह गिरफ्तार आरोपियों में 199 श्रवण कुमार बिश्नोई, 298 भगवती बिश्नोई, 372 चंचल कुमारी बिश्नोई, 385 रोहिताश्व कुमार शामिल हैं। जाट, 411 मंजू बिश्नोई, 506 अंकिता गोदारा, 542 राजेश्वरी बिश्नोई, 610 चेतन सिंह मीना, 696 मनीष सियाग, 779 वीरेंद्र मीना, 1092 नारंगी कुमारी बिश्नोई, 1105 रामखिलाड़ी मीना, 1139 इंदुबाला बिश्नोई, 1263 विक्रमजीत बिश्नोई, 1357 प्रभा बिश्नोई, 1655 हरखू जाट, 1708 श्रवण कुमार गोदारा, 2188 मदनलाल बिश्नोई, 2207 श्याम प्रताप सिंह बिश्नोई, 2908 समिता कुमारी बिश्नोई।
You may also like
दिल्ली से मेरठ जाने वाले हो जाइए खुश, 'नमो भारत' और 'मेरठ मेट्रो' बनाएंगा आपके शहर को आरामदायक
Tata Tigor बनाम Toyota Belta: कौन सी सेडान है आपके लिए बेहतर विकल्प?
प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Investment Schemes For Women: महिलाएं इन स्कीम में कर सकती हैं निवेश, मिलेगा एक साथ मोटा पैसा
भारत और अमेरिका का अंतरिक्ष सहयोग: नए कदमों की योजना