Next Story
Newszop

4 लैपटॉप और 23 मोबाइल.... इस देश में चल रहा था करोड़ों का सट्टा कारोबार, उदयपुर पुलिस की कार्यवाही में पकड़े गए 7 आरोपी

Send Push

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने दुबई से संचालित हो रहे एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में करीब 5 करोड़ रुपये के ऑनलाइन सट्टे के लेन-देन का खुलासा करने का दावा किया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह और प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने पावर हाउस देबारी स्थित आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां एक फ्लैट में चल रहा यह ऑनलाइन सट्टा Rockybook.com वेबसाइट की मास्टर आईडी के जरिए संचालित किया जा रहा था। आरोपी चार अलग-अलग वेबसाइटों पर दांव लगाकर लोगों से करोड़ों रुपये का सट्टा लगवा रहे थे।

संदिग्ध दस्तावेज जब्त

पुलिस ने मौके से चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, बैंक खातों की जानकारी, राउटर और भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने करीब 5 करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब होने की बात कबूल की है।

इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
सचिन जैन - नीमच कैंट, मध्य प्रदेश
नवीन पंवार सरगरा- प्रतापनगर, जोधपुर
ओमनारायण खटीक - गिलूण्ड रेलमगरा, राजसमंद


कश्यप जैन - घाणेराव देसूरी, पाली
अजय खटीक - गिलूण्ड रेलमगरा, राजसमंद

महेश काकड़ विश्नोई - दूडिया, जोधपुर
अभिषेक उर्फ अभि प्रजापति - नीमच कैंट, मध्य प्रदेश

Loving Newspoint? Download the app now