Next Story
Newszop

अजमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक, विधायक भदेल से हुई महत्वपूर्ण बैठक

Send Push

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ सोमवार को अजमेर मंडल के दौरे पर रहे। इस दौरान महाप्रबंधक ने विभिन्न विभागों के साथ अजमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक अनिता भदेल ने भी बैठक कर रेलवे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

कार्य में तेजी लाने के निर्देश
महाप्रबंधक ने ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, रानी और फालना स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा और कार्य में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक अमिताभ ने बताया कि अजमेर मंडल में अमृत योजना के तहत कार्य चल रहा है। कार्य लगभग अंतिम चरण में है। भवन से संबंधित कार्य पूर्ण हो चुका है। पुल और फुटओवर पर काम चल रहा है। अब और लिफ्ट नहीं लगाई जाएंगी।

यूनिफॉर्म कोच गाइडेंस सिस्टम
महाप्रबंधक ने बताया कि जिन प्लेटफॉर्म पर 4 से अधिक ट्रेनें आती हैं, उन सभी पर यूनिफॉर्म कोच गाइडेंस सिस्टम लगाया जा रहा है। ताकि यात्रियों को यह पहचानने में कोई परेशानी न हो कि उनका कोच कहां आ रहा है। अजमेर मंडल में इसी तरह के अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं।अजमेर मंडल में कई पुराने पुल हैं। 45 पुल बदले जा चुके हैं। बाकी पुल भी जल्द ही बदले जाएंगे। ताकि भारी लोड वाली ट्रेनें पूरी गति से गुजर सकें। महाप्रबंधक ने बताया कि आज के निरीक्षण में सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता रही है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास को लेकर चर्चा हुई है। कर्मचारियों से भी मुलाकात की गई है।

Loving Newspoint? Download the app now