भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद आम लोग ही नहीं बल्कि व्यापारी भी माल का स्टॉक कर रहे हैं। इसके चलते गेहूं, चना और सरसों के दामों में अचानक उछाल आया है। गेहूं में 100 रुपये, चने में 200 रुपये और सरसों में 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। गेहूं का दाम 2400 से 2500, सरसों का दाम 6 हजार से बढ़कर 6300 और चने का दाम 5400 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
व्यापारियों की मानें तो आटा मिल मालिकों की ओर से गेहूं की मांग के कारण गेहूं के दाम में उछाल आया है। अगर इसी तरह स्टॉकिंग जारी रही तो दामों में और बढ़ोतरी होगी। इसी तरह तेल मिल और चना आटा मिल मालिकों ने भी बंपर खरीदारी की है, जिसके चलते दामों में बढ़ोतरी हो रही है। जबकि केंद्र और राज्य सरकारें बार-बार अपील कर रही हैं कि खाद्यान्न या अन्य चीजों की कमी नहीं है, इसलिए स्टॉक न करें।
समर्थन मूल्य पर खरीद जारी
शुक्रवार को कृषि उपज मंडी परिसर में एफसीआई ने 2 हजार गेहूं की बोरियां खरीदीं। हालांकि, नकद भुगतान के कारण किसान अपना गेहूं व्यापारियों को बेच रहे हैं। इससे उन्हें प्रति क्विंटल 50 से 100 रुपए का घाटा हो रहा है।
You may also like
India-Pakistan War: परमाणु बम विस्फोट कितना भयानक होता है? इसे एक बार पढें
India Pakistan war : भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर भारत ने लिया बड़ा फैसला, अब अगर कोई आतंकी हमला हुआ तो…
काला पड़ गया शरीर, मुड़ गईं उंगलियां… रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग “ > ≁
नोएडा : भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार
अप्रैल में ETF में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट आया, डेट फंड में फ्लो बढ़ा, देखिये कहां हो रहा है सबसे अधिक निवेश