बता दें कि सुरेश कुमार कांसरदा की ढाणी दिवाली के निवासी थे। वह परासिया में सीआईएसएफ यूनिट में तैनात थे। गुरुवार को लहगडुआ-आंखवाड़ी के पास वह वाहन से उतरकर शौच के लिए पहाड़ी की ओर गए। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गए।
रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया
साथी जवानों ने तुरंत डायल 100 पर कॉल किया। परासिया पुलिस का अमला मौके पर पहुँचा। पुलिसकर्मी खाई में उतरे और रस्सी की मदद से जवान को बाहर निकाला। सुरेश के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें 108 एम्बुलेंस से परासिया अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आज होगा अंतिम संस्कार
सैनिक के रिश्तेदार गोमावाली निवासी सुरेंद्र भावरिया ने बताया कि सुरेश का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर 12 बजे श्रीमाधोपुर के जालपाली थाने पहुँचेगा। वहाँ से तिरंगे के साथ शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव ले जाया जाएगा।
You may also like
उदित राज का दावा, 'जदयू की सीटें कम करना चाहते हैं चिराग पासवान'
चिराग का इशारा कहीं और, निगाहें कहीं और, बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर : भीम सिंह चंद्रवंशी
मथुरा: स्वर्ण-रजत हिंडोले में विराजमान होकर बांकेबिहारी ने दिए भक्तों को दर्शन
मनसा देवी भगदड़ : उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन का करंट की अफवाह से इनकार, सीएम धामी ने दिया जांच का आदेश
रज़िया सुल्तान: सौतेले भाई का तख़्तापलट कर जब दिल्ली की पहली मुस्लिम महिला शासक बनीं - विवेचना