बीकानेर में भीषण गर्मी, लू को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार (22 अप्रैल) से सत्र समाप्ति तक विद्यालय का समय प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक करने का आदेश जारी किया है।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग (ग्रुप-5) कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए तथा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि के कारण भीषण लू चलने के परिप्रेक्ष्य में प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह समय करने का प्रस्ताव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा से प्राप्त हुआ था। आदेश के अनुसार सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का समय पूर्ववत रहेगा।
समस्त स्टाफ एवं अन्य संचालित परीक्षाओं का समय भी पूर्ववत रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने वाले सरकारी या गैर सरकारी स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इन दिनों बीकानेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और इसमें फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
You may also like
अमित अग्रवाल को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
पोप फ्रांसिस के निधन पर प्रदेश कांग्रेस ने जताया शोक
वाराणसी: सब्जियों पर शोध में निजी क्षेत्र की भागीदारी होगी, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में हुई चर्चा
29 वर्ष पूर्व मुरादाबाद में रेलवे लाइन पर बना क्षतिग्रस्त कपूर कंपनी पुल टूटना शुरू
अयोध्या: अमानीगंज पहुंची चौरासी कोसी परिक्रमा