एशिया कप 2025 का 16वां और सुपर-4 का चौथा मुकाबला बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है।बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान लिटन दास चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं, इसलिएस्टैंड-इन कैप्टन जाकिर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जो भी टीम यहां जीत हासिल करेगी, वह फाइनल में जगह बनाने के और करीब पहुंच जाएगी। खास बात यह है कि भारत और बांग्लादेश पहली बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने हो रहे हैं।भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, बांग्लादेश ने पिछले मैच में खेली अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेशःसैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
You may also like
ग्राउंड हॉर्नबिल: सांपों के शिकार में माहिर पक्षी का हैरान करने वाला वीडियो
प्रेम विवाह के जाल में फंसा युवक: मामूली झगड़े के बाद पत्नी ने की दूसरी शादी, 12 हजार कमाने वाले पति से मांगे 30 हजार रुपए महीना
खुशखबरी! भारतीयों की सैलरी बढ़ी, 7 साल में हर महीने ₹4,565 का इजाफा!
एक मिनट में 3000 राउंड फायरिंग, 4 किलोमीटर की रेंज, पाकिस्तान को कुचलने के लिए तैनात होगी ये खास डिफेंस गन
क्या आप जानते हैं दिमाग के लिए सबसे अच्छे खाद्य पदार्थ कौन से हैं?