 
   Tilak Varma Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (AUS vs IND 2nd T20I) शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जहां टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) का एक बेहद हीकरिश्माई कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर तिलक के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, तिलक वर्मा का ये कैच ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। भारत के लिए ये ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेला।
जैसे ही ये गेंद ट्रेविस हेड के बैट से टकराई सभी को लगा कि बॉल सीधा बाउंड्री पार छक्के के लिए गिरेगी, लेकिन तभी तिलक वर्मा ने कमाल ही कर दिया। दरअसल, भारत का ये युवा खिलाड़ी भागता हुआ गेंद के करीब आया और फिर बॉल को लपककर उसे बाउंड्री के बाहर जाने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने गेंद को हवा में उछाया, खुद को संभाला और फिर बाउंड्री के अंदर आकर गेंद को पकड़कर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से तिलक वर्मा का इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि तिलक वर्मा के इस शानदार कैच के दम पर ही ट्रेविस हेड को 15 गेंदों पर 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
#TravisHead looked to go big, but @TilakV9#39;s sharp footwork and quick thinking at long-off made sure he didnt! A brilliant catch that perfectly sums up Indias energy in the field tonight! #AUSvIND 2nd T20I | LIVE NOW https://t.co/mq9j8bivd0 pic.twitter.com/gQDcNbxHBh
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले की तो मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 18.4 ओवर में टीम इंडिया को ऑल आउट किया। मेहमान टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मेजबान टीम ने सिर्फ 13.2 ओवर में 126 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से ये मुकाबला जीता।
You may also like
 - प्यारˈ में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी﹒
 - Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा
 - देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश
 - संस्कृत और तमिल भारत की आत्मा : योगी आदित्यनाथ
 - फिल्मीˈ दुनिया से गुम होकर सड़क पर आ गया स्टार, अब टैक्सी चलाकर काट रहा है जिंदगी﹒





