बांग्लादेेशी क्रिकेटर तस्कीन अहमद कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। उन पर उनके दोस्त के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है जिसके चलते वो नई मुसीबत में हैं। उन पर ढाका के मीरपुर इलाके में एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगा है। उनके ख़िलाफ़ मीरपुर मॉडल थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। हालांकि, तस्कीन ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि ये झूठे आरोप और महज़ अफ़वाहें हैं। तस्कीन का दोस्त होने का दावा करने वाले आरोप लगाने वाले ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ ने रविवार आधी रात को उसे फ़ोन किया और उसे बुलाकर उसकी पिटाई की। मीरपुर थाने के प्रभारी सज्जाद नोमान ने न्यू एज को बताया, "तस्कीन के एक दोस्त ने आरोप लगाया है कि उसकी तस्कीन से कहासुनी हुई और फिर मारपीट हुई। उसके और भी दोस्त थे। हम घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "और ये घटना मीरपुर में नहीं हुई, बल्कि वो मीरपुर में एक गाड़ी में सवार हुए थे। ये घटना असद गेट इलाके में हुई, जो मोहम्मदपुर थाने के अंतर्गत आता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।" वहीं, एक फेसबुक पोस्ट में, तस्कीन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए, सभी से मूर्ख न बनने का आग्रह किया। तस्कीन ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, "मेरे बचपन के दोस्त की पिटाई की घटना को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। मुझे लगता है कि आपको इन अफवाहों को सुनकर गुमराह नहीं होना चाहिए और न ही दूसरों को गुमराह होने देना चाहिए। ये मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्त के लिए सम्मानजनक नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे और मेरे दोस्त के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि क्या हुआ। ये उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए था। मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि वास्तविकता अलग है। मुझे उम्मीद है कि सभी सच्चाई के साथ होंगे और सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता।" Also Read: LIVE Cricket Scoreइस बीच, बीसीबी ने कहा कि वो मामले पर नज़र रख रहे हैं। हालांकि ये उस समय तक उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं था। बीसीबी की मीडिया और संचार समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार रहमान ने सोमवार को न्यू एज को बताया, "हम मामले पर नज़र रख रहे हैं। इस समय, हम जानते हैं कि पुलिस इसकी जांच कर रही है और जब तक कोई दोषी साबित नहीं होता, तब तक कोई भी दोषी नहीं है।"
You may also like
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन पर शोक जताया
बांग्लादेश : एनसीपी ने संसदीय चुनावों से पहले जुलाई चार्टर के लिए कानूनी ढांचे की मांग की
सीबीआई ने दिल्ली के कार्यकारी अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
कर्नाटक : 'महारानी ट्रॉफी केएससीए टी20' के लिए हुई नीलामी
तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत