वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में चोटिल हुए इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या हुई है, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने कोई रिस्क न लेते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया है।
इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के आखिरी दिन गेंदबाज़ी करते वक्त एटकिंसन साफ़ तौर पर असहज नज़र आए थे। उन्होंने उस दिन सिर्फ तीन ओवर ही फेंके और दर्द के चलते पूरी रफ्तार से गेंदबाज़ी भी नहीं कर पाए।
हालांकि इंग्लैंड मैनेजमेंट का कहना है कि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और भारत के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज़ में वो उपलब्ध रहेंगे। लेकिन फिलहाल कोई रिस्क न लेते हुए उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है।
एटकिंसन की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के पास फिट होकर लौटे ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, जैमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स और ल्यूक वुड जैसे विकल्प मौजूद हैं। ECB ने साफ किया है कि फिलहाल उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
You may also like
कांग्रेस ने खड़गे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, उनके नेता सामाजिक न्याय की बात न करें : रामदास आठवले
खरीफ फसल पर डेढ़ गुना बढ़ी एमएसपी, राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर किया हार्वर्ड विश्वविद्यालय पर हमला कहा- विदेशी प्रवेश को 15% तक सीमित रखें...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय दल घोषित