भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से पहले लेग स्पिनर तनवीर सांघा को ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया है। स्पिनर एडम जांपा निजी कारणों के चलते शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे। एडम जांपा की पत्नी हैरियट जल्द ही दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। ऐसे में जांपा शनिवार को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद घर लौट गए थे। भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार साझेदारी के दम पर इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया था।
एडम जांपा एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए थे। एडिलेड में जांपा ने 10 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
टी20 सीरीज में जांपा की उपलब्धता अनिश्चित होने के कारण 23 वर्षीय सांघा के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के रास्ते खुल गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 7 टी20 मुकाबले खेल चुके तनवीर संघा ने 3 दिसंबर 2023 को अपना पिछला टी20 मैच खेला था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम 10 टी20 विकेट दर्ज हैं। सांघा को भारत के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन के साथ स्पिन आक्रमण सौंपा जा सकता है।
टी20 सीरीज में जांपा की उपलब्धता अनिश्चित होने के कारण 23 वर्षीय सांघा के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के रास्ते खुल गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (पहले से तीसरे मैच तक), माहली बीअर्डमैन (तीसरे से पांचवें मैच तक), बेन ड्वारशुइस (चौथे और पांचवें मैच के लिए), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (पहले और दूसरे मुकाबले के लिए), ग्लेन मैक्सवेल (तीसरे से पांचवें मैच तक), टिम डेविड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा और तनवीर सांघा।
Article Source: IANSYou may also like

Mumbai News: आरटीओ इंस्पेक्टर से बनीं ISRO की साइंटिस्ट, कमाल है सुजाता मडके की सक्सेस स्टोरी

OnePlus 15 लॉन्च: 7300mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आया नया प्रीमियम फोन

15% से ज्यादा का सालाना रिटर्न, ये हैं वो 12 म्यूचुअल फंड्स जिनका NAV ₹1,000 से ऊपर

28 अक्तूबर 1940: वो रात जब ग्रीस ने हां नहीं, कहा 'न' और रच दिया इतिहास

लालू को छूना मत.. फिर 'गुरु' ने गिरा दी केंद्र की सरकार! चारा घोटाले की जांच करने वाले अफसर के खुलासे से खलबली, जानें




