Australia vs SouthA Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) के पास मंगलवार (19 अगस्त) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
महाराज ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 146 मैच की 186 पारियों में 299 विकेट हासिल किए हैं। एक विकेट हासिल करते ही वह साउथ अफ्रीका के 136 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और कुल आठवें गेंदबाज बन जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के लिए इस आंकड़े तक शॉन पोलाक, डेल स्टेन, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, कागिसो रबाडा, जैक कैलिस और मोर्ने मोर्केल ही पहुंचे हैं औऱ यह सभी तेज गेंदबाज हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले स्पिनर
केशव महाराज- 299 विकेट
इमरान तहिर- 291 विकेट
निकी बोजे-196 विकेट
ह्यूग टेफ़ील्ड- 170 विकेट
तबरेज शम्सी- 168 विकेट
बता दें कि वनडे में महाराज ने अभी तक 48 मैच री 47 पारियों में 58 विकेट लिए हैं, जिसमें 33 रन देकर 4 विकेट लिए है। वह साउथ अफ्रीका के इकलौते स्पिनर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा नहीं थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreटेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, एडेन मार्करम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन।
You may also like
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता हैˈ दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह!
अगर आप भी चाहते हैं अपने दांतों को मोती की तरह चमकाना, तो अपनाएं ये तरीका
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया : पिता शंभू दयाल
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन कोˈ इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी!
Kylie Jenner और Timothée Chalamet के ब्रेकअप की अफवाहें: सच्चाई क्या है?