Rovman Powell Bangladesh vs West Indies 1st T20I: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार (27 अक्टूबबर) को चटगांव के एमए अजीज स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
पॉवेल ने अभी तक खेले गए 99 मैचकी 87 पारियों में 1925 रन बनाए हैं। वह अगर इस मैच में 75 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे औऱ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह मुकाम सिर्फ पूर्व बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हासिल किया है, जिनके नाम 106 मैच की 97 पारियों में 2275 रन दर्ज हैं।
बता दें कि पॉवेल ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच जुलाई 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे।
पॉवेल ने अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ 12 मैच की 10 पारियों में 35.50 की औसत से 284 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं औऱ बेस्ट स्कोर नाबाद 61 रन रहा है।
टीमें इस प्रकार हैं
वेस्टइंडीज: शई होप (कप्तान और विकेटकीपर), एलिक अथानाज़े, एकेम ऑगस्टे, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, आमिर जांगू (विकेटकीपर), शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रेमन सिमंड्स
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश:लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज़ हुसैन एमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जाकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काज़ी नुरुल हसन सोहन, शाक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद
You may also like

पीकेएल-12 एलिमिनेटर-1: अयान के दम पर पटना पाइरेट्स की सातवीं जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट से बाहर

जहां हर दिशा में कौशल की नर्मदा बहे, वही है महाकौशल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

परमात्मा ने शरीर कर्म के लिए दिया है, सत्कर्मों से समाज की करें सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

खतरनाक टूथपेस्ट: जानें इसके हानिकारक तत्व और पारंपरिक विकल्प

गुलशन ग्रोवर: संघर्ष से सफलता की कहानी




