
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वोएक छोटी-सी घटना के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में हुए 2025 सिएट क्रिकेट अवार्ड्स के दौरान जब बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पुरस्कार मिला, तो उन्होंने अनजाने में ट्रॉफी को थोड़ी देर के लिए ज़मीन पर रख दिया। तभी पास खड़े रोहित शर्मा ने तुरंत ट्रॉफी उठाई और उसे सम्मानपूर्वक मेज पर रख दिया।
रोहित के इस छोटे से जेस्चर ने ट्रॉफी और खेल के प्रति उनके सम्मान को जाहिर किया और फैंस उनके मुरीद हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
श्रेयस अय्यर को येपुरस्कार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। भारत ने येटूर्नामेंट रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था, और अय्यर पूरे टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल रहे। उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए, जिसमें दो अहम अर्धशतक शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखा, जिसने टीम को मुश्किल समय में संभाला और रनगति भी बनाए रखी। भारत ने इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भी जीता थाऔर अब लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीतकर टीम ने अपनी श्रेष्ठता फिर से साबित की।
The award that Shreyas Iyer received, he placed it down on the floor, but as soon as Rohit Sharma noticed it, he immediately picked it up and placed it back on the table. Rohit knows the true value of every award and trophy. pic.twitter.com/5CL6kQBXPr
mdash; (@rushiii_12) October 12, 2025श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनके हाल के अच्छे प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलने का मौका मिलने से उन्हें लय में आने में मदद मिली। अब अय्यर 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की तैयारी कर रहे हैं, जहांउन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। भले ही पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा (तीन पारियों में सिर्फ 59 रन), लेकिन हाल के आंकड़े उनके अच्छे फॉर्म को दिखाते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score2025 में अब तक खेले गए आठ वनडे मैचों में अय्यर ने 53 की औसत से 424 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 93.59 रहा है। येबताता है कि उन्होंने कठिन दौर से उबरकर खुद को भारतीय टीम में एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है।
You may also like
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति
अगर आप फ्लैट खरीदने की सोच रहे है तो ,पहले जानिए वो एक्स्ट्रा चार्ज जो आपके बजट को बढ़ा सकते हैं