वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए।
चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 53 रन (35 गेंद) और शिवम दुबे ने 50 रन (32 गेंद) की अहम पारियां खेलीं। इसके अलावा डेब्यू कर रहे 17 साल के आयुष म्हात्रे ने 15 गेंदों में 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। शेख रशीद ने 19 रन और एमएस धोनी ने 4 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। दीपक चाहर और मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला। कप्तान हार्दिक पंड्या और ट्रेंट बोल्ट को कोई सफलता नहीं मिली। अश्वनी कुमार ने भी 1 विकेट लिया लेकिन अपने दो ओवर में 28 रन खर्च किए।
अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 177 रनों की जरूरत है।
इस मैच के लिए टीमें मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार। इम्पैक्ट सब: कॉर्बिन बॉश, रोहित शर्मा, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू।
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जैमी ओवर्टन, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना, शिवम दुबे। इम्पैक्ट सब: अंशुल कम्बोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम करन, आर अश्विन।
You may also like
ऐसी लड़कियां होती है बहुत भाग्यशाली, जिस घर में जाती वहां होती है धन की बरसात ∘∘
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसका रहस्य ∘∘
जो लोग फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए यह जानकारी उपयोगी है ∘∘
माता के मंदिर से 'गहने' चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए ∘∘
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ∘∘