भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
भारतीय टीम को 48 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा औऱ स्मृति मंधाना लगातार दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में विफल रही। भारतीय टीम के लिए पहले विकेट से कोई और बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। टॉप स्कोरर रही हरलनी देओल ने 65 गेंदों में 46 रन की पारी खेली।
इसके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स ने 37 गेंदों में 32 रन, प्रतिका रावल ने 37 गेंदों में 31 रन और दीप्ति शर्मा ने 33 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रन की तूफानी पारी का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सब विकेट गवाकर 247 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट,कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल ने 2-2 विकेट, रमीन शमीम, नशरा संधू, 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की तकनीकी ताकत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव