जयपुर, 2 मई (आईएनएस)। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान रियान पराग के मुताबिक, मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मिली बड़ी हार के पीछे उनकी टीम की "कई छोटी-छोटी गलतियां" जिम्मेदार थीं। इस हार के साथ आरआर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरआर को हर हाल में जीत की जरूरत थी, लेकिन टीम हर विभाग में पिछड़ गई। पराग को उम्मीद है कि बाकी बचे सीजन में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।
पराग ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है हमने कई चीजें सही कीं और कई गलतियां भी कीं। हम उन चीजों पर ध्यान देना चाहते हैं जो हमने सही की हैं। बहुत सारी गलतियां की गईं, उसमें कई छोटी-छोटी गलतियां भी शामिल था, हमें इस पर ध्यान देना होगा कि इन्हें दोबारा न दोहराएं, साथ ही हम अच्छी चीजों पर भी फोकस करें।"
"हमारे कुछ मैच बहुत करीबी रहे हैं। उम्मीद है कि अगले तीन मैचों में जब हमें फिर से ऐसे ही मौके मिलें, जैसे पहले 10-11 मैचों में मिले थे, तो हम वहां बेहतर प्रदर्शन कर सकें।"
भले ही आरआर ने पहले गेंदबाजी करते हुए 217 रन दे दिए थे, लेकिन निश्चित रूप से उनके पास जीतने का मौका था। पिछले कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की शुरुआती साझेदारियां (166, 52 और 85 रन) काफी अच्छी थीं।
लेकिन इस बार वैसा नहीं हो सका। दीपक चाहर ने सूर्यवंशी को पहली दो गेंदों में ही आउट कर दिया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने कहर ढाया और पावरप्ले के अंत तक आरआर का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन था। पराग ने खुद और मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए माना कि वे इस चुनौती को पार नहीं कर पाए।
भले ही आरआर ने पहले गेंदबाजी करते हुए 217 रन दे दिए थे, लेकिन निश्चित रूप से उनके पास जीतने का मौका था। पिछले कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की शुरुआती साझेदारियां (166, 52 और 85 रन) काफी अच्छी थीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
कहानी : अनोखी शर्त – महर्षि अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा जब ऋतुस्नान करके हलका सा श्रंगार करके महर्षि के सामने आईं तब महर्षि अगस्त्य की नजरें उन पर स्थिर हो गईं 〥
पति की इस सेल्फ़ी को देखकर पत्नी ने दे दिया तलाक, क्या आप बता सकते हैं इसमें क्या गड़बड़ है? 〥
बेहद क्यूट है ये अनोखी प्रजाति की गाय, कुत्ते बिल्ली की तरह है साइज़, रोज देती है 5 लीटर दूध 〥
शख्स ने गधे के सामने रख दिया आईना. फिर जो हुआ देख खूब हंसोगे 〥
दिमित्री खलादजी: असली जीवन का Hulk जो उठाते हैं जानवरों को