Aakash Chopra Picks Wicketkeeper Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की पोज़ीशन को लेकर बहस तेज़ है। जहां संजू सैमसन अपनी विस्फोटक पारियों से केरल क्रिकेट लीग में शानदार फॉर्म में हैं, वहीं आईपीएल में जितेश शर्मा की फिनिशर के तौर पर सफलता ने उनकी दावेदारी भी मज़बूत की है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी पसंद को रखते हुए बताया कि एशिया कप में प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलनी चाहिए।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की तैयारी जोरों पर है और इस बीच सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की भूमिका किसे निभानी चाहिए। संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों ही स्क्वॉड में शामिल हैं, लेकिन शुरुआती पोज़ीशन और मध्यक्रम की ज़रूरत को देखते हुए चयन मुश्किल नजर आ रहा है।
इसी बीच भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा और मौजुदा समय में कमेंटटर ने सोमवार(1 सिंतबर) को अपने यूट्यूब चैनल पर इस पर बात करते हुए कहा कि उनके हिसाब से जितेश शर्मा को एशिया कप में टीम इंडिया की इलेवन में खेलना चाहिए। चोपड़ा ने उनके आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि टी20 में चौथे से सातवें नंबर पर जितेश का स्ट्राइक रेट 166 और औसत 28 है, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से आगे खड़ा करता है। उन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 261 रन बनाए थे, वो भी 176 के स्ट्राइक रेट से, जिसकी बदौलत टीम को खिताब जिताने में अहम योगदान रहा।
दूसरी तरफ, संजू सैमसन के बारे में बात करते हुए आकाश ने कहा कि संजू के टी20 में टॉप ऑर्डर में आंकड़े बेहतरीन हैं 6000 से ज़्यादा रन 140 के स्ट्राइक रेट और 33 की औसत से। लेकिन जब बात मिडिल ऑर्डर की आती है, तो उनके नंबर गिर जाते हैं। नंबर चार से सात पर 98 मैचों में उनका औसत सिर्फ 20 और स्ट्राइक रेट 126 रहा है।
गौरतलब कि संजू सैमसन पिछले एक साल से टी20 में भारत के लिए अभिषेक शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेल रहे थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित होते ही स्थिति थोड़ी पेचीदा हो गई। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद यह बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया कि ओपनिंग स्लॉट पर संजू और गिल में से किसे मौका मिलेगा।
हालांकि, एशिया कप से पहले संजू ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) में अपने बल्ले से तूफान मचाया हुआ है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ पांच पारियों में 368 रन बनाए हैं, वो भी 73.6 की औसत और 186.8 के स्ट्राइक रेट से। इस दौरान उन्होंने 121 (51 गेंद), 89 (46 गेंद), 62 (37 गेंद) और 83 (41 गेंद) जैसी धमाकेदार पारियां खेलीं, जिसमें 24 चौके और 30 छक्के लगाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreआकाश चोपड़ा ने तो अपनी पसंद बता दी, लेकिन अब देखना होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट एशिया कप 2025 में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर किसे प्राथमिकता देती है केरल के सुपरस्टार संजू सैमसन को या फिर पावर हिटर जितेश शर्मा को।
You may also like
शनिवार` को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
क्यों` इतना ग्लो करता है जया किशोरी का चेहरा? जाने उनकी दमकती स्किन का राज
सुहागरात` के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
दादी का मजेदार फोन कॉल: जब टेक्नोलॉजी बनी हंसी का कारण
दुनिया` के इस शहर में मिलती है 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए