पंजाब किंग्स ने रविवार (20 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया है।
देखें लाइव स्कोर
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद प्रभसिमरन सिंह औऱ प्रियांश आर्य ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने 17 गेंदों में 33 रन और प्रियांश ने 15 गेंदो में 22 रन बनाए। इसके बाद बीच के ओवरों में थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
मिडल ऑर्डर में जोश इंग्लिस ने 17 गेंदों में 29 रन और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे शशांक ने 33 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। मार्को यान्सेन ने 20 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली। शशांक और यान्सेन ने सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।
आरसीबी के लिए सुयश शर्मा औऱ क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट और रोमिरियो शेफर्ड ने 1 विकेट लिया।
You may also like
वानखेड़े पर चला रोहित शर्मा का बल्ला, आलोचकों को मिला करारा जवाब
आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
मप्र के टीकमगढ़ जिले में कार की टक्कर से चार लोगों की मौत
निशिकांत दुबे ने सीएम सरमा का पोस्ट री शेयर कर कहा, 'हाय, इस कैद को जेल और जंजीर भी दरकार नहीं'
दिल्ली में खतरनाक इमारतों पर एमसीडी का शिकंजा, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज