
ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में प्रियांश ने सिर्फ 56 गेंदों में धमाकेदार 111 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे। यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन पारी में से एक रही। यह इस सीजन में उनका पहला शतक भी था। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 231 रन बनाए। हालांकि, ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में मैच जीत लिया।
मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने गेंदबाजी चुनी। पहले ही ओवर में सनत सांगवान आउट हो गए, लेकिन प्रियांश ने धैर्य और आक्रामकता के मिश्रण से पारी को संभाला। तेज गर्मी और उमस के बीच उन्होंने एक के बाद एक बड़े शॉट लगाए।
मैच के बाद प्रियांश ने कहा, “इस बार मैंने शुरुआत में थोड़ा समय लिया, जिससे मैं सेट हो सका। मेरे बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने मैच से पहले फोन करके कहा था—‘आज मेरे लिए शतक बनाना,’ और मुझे खुशी है कि मैं उनके लिए ऐसा कर सका।”
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए करण गर्ग ने भी तेज 43 रन बनाए और प्रियांश के साथ 92 रन की अहम साझेदारी की। करण ने कहा, “ऊपरी क्रम में यह साझेदारी करना शानदार अनुभव था, टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लगा।”
मैच के बाद प्रियांश ने कहा, “इस बार मैंने शुरुआत में थोड़ा समय लिया, जिससे मैं सेट हो सका। मेरे बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने मैच से पहले फोन करके कहा था—‘आज मेरे लिए शतक बनाना,’ और मुझे खुशी है कि मैं उनके लिए ऐसा कर सका।”
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि नतीजा आउटर दिल्ली वॉरियर्स के पक्ष में नहीं गया, लेकिन यह मैच प्रियांश आर्य की असाधारण पारी और टीम द्वारा दिखाए गए जुझारूपन के लिए याद किया जाएगा।
Article Source: IANSYou may also like
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
वोटर लिस्ट के बाद बिहार की 17 पार्टियों पर इलेक्शन कमिशन की सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए पूरी लिस्ट
Hari Hara Veera Mallu की OTT रिलीज में देरी, Coolie का असर
UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
कुकर्म में विफल होने पर पड़ोसी ने ही की थी 11 साल के बच्चे की हत्या, कुबूला जुर्म