Hassan Nawaz Six: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन नवाज़ (Hassan Nawaz) ने बीते शनिवार, 30 अगस्त को शारजाह के मैदान पर यूएई के खिलाफ महज़ 26 गेंदों पर 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इस मुकाबले में उन्होंने 6 बड़े छक्के लगाए जिसमें से एक तो सीधा ग्राउंड के बाहर जाकर गिरा। हसन के इस मॉन्स्टर सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, हसन नवाज़ का ये छक्का पाकिस्तान की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। यूएई के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने घुटने पर बैठकर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का मारा।
यहां हसन ने बॉल को अपने बैट से इस कदर मिडिल किया था कि वो बैट से टकराने के बाद हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा ग्राउंड के बाहर जाकर गिरी। यही वज़ह है पाकिस्तानी फैंस को हसन का ये छक्का काफी पसंद आ रहा है और वो इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी जान लीजिए कि इस ओवर में हसन ने सिर्फ एक छक्का ही नहीं मारा, बल्कि हैदर अली को एक के बाद एक तीन छक्के जड़े। हालांकि इसके बाद गेंदबाज़ ने भी वापसी की और चौथी गेंद पर उन्हें आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। हैदर अली ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 सफलता हासिल की।
pic.twitter.com/RjnnHqSiKs
mdash; Sohail imran lafafa (@_aizalkhan) August 30, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे कीतो शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम ने सैम अयूब (69) और हसन नवाज़ (56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 207 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई के लिए आसिफ खान ने 35 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन ही जोड़ सकीऔर आखिर में 31 रनों से ये मैच हार गई।
You may also like
'थप्पड़ कांड' का वीडियो वायरल होने पर हरभजन सिंह क्या बोले?
20` सालों से एक ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
इस मस्जिद में 45 साल से हो रही गणपति पूजा, जानें कैसे शुरू हुआ रिवाज
यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से फरीदाबाद हाई अलर्ट पर : विक्रम सिंह
गुरुग्राम: 40 साल पुरानी हुई सीवरेज लाइनें, जाम व ओवरफ्लो रहते हैं सीवर