अगली ख़बर
Newszop

Kagiso Rabada ने Shaheen Afridi को दिखाया आईना, रावलपिंडी में मारा बवाल क्लासिक छक्का; देखें VIDEO

Send Push
image

Kagiso Rabada Six Video: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने रावलपिंडी टेस्ट में मेहमान टीम की पहली इनिंग मेंनंबर-11 पर बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और 61 गेंदों पर 71 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच रबाडा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को भी एक क्लासिक सिक्स जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 107वें ओवर में देखने को मिला। यहां शाहीन पाकिस्तान के लिए अपना 24वां ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर कगिसो रबाडा ने गेंद को अपने बैट के मिडिल किया और शाहीन को आईना दिखाते हुए एक बेहद ही कमाल गज़ब का छक्का मारा।

जान लें कि सोशल मीडिया पर कगिसो रबाडा के क्लासिक सिक्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो। खास बात ये भी है कि पाकिस्तानी फैंस भी रबाडा के इस सिक्स को सोशल मीडिया पर काफी इन्जॉय कर रहे हैं।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान ने मेहमान टीम के सामने 68 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 12.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। जान लें कि इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में 113.4 ओवर में 333 रन और दूसरी इनिंग में 49.3 ओवर में 138 रन बनाए थे।

Beautiful shots from Rabada to continue extending South Africas lead pic.twitter.com/BWBpclNFTj

mdash; PCT Replays 2.0 (@ReplaysPCT) October 22, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर साउथ अफ्रीका की तो उन्होंने अपनी पहली इनिंग में सेनुरन मुथुसामी (89 रन), कगिसो रबाडा (71 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (76 रन), और टोनी डी जोरजी (55 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 119.3 ओवर में 404 रन बनाए थे। मेहमान टीम ने अपनी पहली इनिंग के दम पर ही पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में बैकफुथ पर धकेला जहां से वो वापसी नहीं कर सके। एक बार फिर बता दें कि साउथ अफ्रीका ने रावलपिंडी टेस्ट 8 विकेट से जीता है और ये सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हुई है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें