साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान और आलराउंडरडेन वैन नीकेर्क ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को अपना संन्यास वापस ले लिया और तुरंत ही राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप की 20 सदस्यीय सूची में जगह बना ली। यह कदम सीधे तौर पर आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी का हिस्सा है, जिससे टीम को अनुभव और लीडरशिप का बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।
साउथ अफ्रीका की32 साल की लेग स्पिन आलराउंडरवैन नीकेर्क ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इससे पहले 2021 के बाद वे टीम से बाहर रहीं और 2 किलोमीटर के फिटनेस टेस्ट में चंद सेकंड पीछे रह जाने के कारण घर में खेले गए आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन से वंचित रह गई थीं। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी का ऐलान करते हुए कहा कि देश के लिए खेलने की कसक ने उन्हें फिर मैदान पर लौटने के लिए प्रेरित किया।
pic.twitter.com/7aMCzs9S5
mdash; Danevn81 (Danevn811) August 25, 2025ट्रेनिंग कैंप डरबन में 25 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद प्रोटियाज़ महिलाएँ 16 सितंबर से पाकिस्तान में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेंगी जो भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उनकी आखिरी बड़ी तैयारी होगी।
वैन नीकेर्क के करियर रिकॉर्ड खुद उनकी काबिलियत बयां करते हैं 194 अंतरराष्ट्रीय मैच, 4000+ रन और 204 विकेट, साथ ही 80 मुकाबलों में कप्तानी। ऐसे में उनकी वापसी ड्रेसिंग रूम में अनुभव, रणनीति और आत्मविश्वास तीनों ही मोर्चों पर टीम को मजबूत करेगी। अंतिम स्क्वॉड का ऐलान सितंबर के शुरुआती हफ्ते में प्रस्तावित है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका ट्रेनिंग कैंप स्क्वॉड ऐनके बॉश, तज़मिन ब्रिट्स, नादिन डि क्लार्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडॉल, आयांडा ह्लुबी, सीनालो जाफ्टा, आयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लूस, एलिज़-मैरी मार्क्स, कराबो मेसो, नोंकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, लुयांडा न्जुज़ा, तूमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, मियाने स्मिट, फाए टुनिक्लिफ, डेन वैन नीकेर्क।
You may also like
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों सेˈ मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
“घर पर आटा ही नहीं है” टीचर ने पूछा काम क्यो नहींˈ किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और… बनारस मेंˈ दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तो भाग्यशालीˈ हैं आप जरुर जानिए
इंदौर में प्रेमिका की खौफनाक छलांग, विवाद के बाद गंभीर चोटें आईं