का शानदार मैच 2 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 38 रन से अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी खराब रहा है और ऐसा ही कुछ गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान देखने को मिला।
बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 10 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है और 7 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 6 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह 9वें पायदान पर है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयदेव उनादकट का मानना है कि उनकी टीम ने इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
जयदेव उनादकट ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि,’एक या दो मैच हमारे काफी अच्छे हुए थे जैसे कि हमने चेन्नई में देखा। वहां पर कुछ बेहतरीन कैच पकड़े गए थे। लेकिन आज ऐसा देखने को नहीं मिला। जब हम गेंदबाजी अच्छी कर रहे होते हैं तो फील्डिंग बेहतरीन तरीके से नहीं कर पाते हैं। जब हमारी फील्डिंग शानदार तरीके से हो रही होती है तब गेंदबाजी काफी खराब होती है।
ऐसा ही कुछ बल्लेबाजी में भी देखने को मिला। हमने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन बीच में हम पूरी तरह से दबाव में आ गए थे। अगर टीम को मैच जीतना है तो सभी डिपार्टमेंट में शानदार क्रिकेट खेलना होगा। आज हमारी फील्डिंग खराब हुई है और यही वजह है कि हम मैच को जीत नहीं पाए।’
टीम की गेंदबाजी को लेकर जयदेव उनादकट ने अपना पक्ष रखाधाकड़ तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि,’जितना अनुभव आईपीएल का मेरा है हमें 3 से 4 खिलाड़ी गेंदबाजी डिपार्टमेंट में चाहिए जो हर मैच में अपना योगदान दे। इस सीजन ऐसा देखने को नहीं मिला है। अगर दो गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो बाकी तीन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं। जैसे बल्लेबाजी में हमें साझेदारी की जरूरत है वैसे ही गेंदबाजी में भी करना होगा।
यह सीजन हमारे लिए काफी खराब रहा है और हम ही लोग इसके पीछे हैं। अगर हमें मैच जीतना है तो साथ मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। ना तो हम अभ्यास में कमी कर रहे हैं और ना ही योजना बनाने में। बस फिल्ड में हम अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं।’
You may also like
गोटन के पास इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू! 7 मई से भर सकेंगे फॉर्म, इस दिन आएगा लॉटरी का नतीजा
क्या वनीला फ्लेवर ऊदबिलाव के मल से आता है? सच्चाई जान उल्टी मत करने लगना 〥
पहलगाम की घटना का माकूल जवाब दिया जाएगा। : शेखावत
रोहतक: दो दिन से लापता युवक का शव जेएलएन कैनाल में मिला