मात्र 14 साल की उम्र में भारतीय युवा सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए, शानदार बल्लेबाज़ी से दुनिया भर में अपना नाम बनाया और अब उन्होंने एक और अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध यूथ टेस्ट खेलते हुए वैभव ने मात्र 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने कुल 113 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके भी शामिल थे।
इस शतक के साथ वैभव इतिहास के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 100 से कम गेंदों का सामना करते हुए यूथ टेस्ट में दो बार शतक लगाए हों (ब्रेंडन मैकुलम पहले खिलाड़ी थे)। इससे पहले, सूर्यवंशी ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चेन्नई में कर दिखाया था। उस यूथ टेस्ट के दौरान वैभव ने केवल 58 गेंदों में शतक जड़ा था, जो यूथ टेस्ट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक था।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए, भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज़ वेदांत त्रिवेदी ने टीम के लिए सर्वाधिक 140 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 19 चौके भी लगाए। वेदांत की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने पहली इनिंग्स में 185 रनों की मज़बूत बढ़त भी सुनिश्चित की।
सूर्यवंशी ने तोड़ा उन्मुक्त चंद का सालों पुराना रिकॉर्डसूर्यवंशी से पहले पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने युवा एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक 38 छक्के मात्र 21 पारियों में मारे थे। वहीं वैभव ने यह रिकॉर्ड मात्र कुछ अंतरराष्ट्रीय पारियों में ही अपने नाम कर लिया। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध खेले गए दूसरे यूथ वनडे में तोड़ दिया था।
उस पारी में सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए 38 रन बनाए और यूथ वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने की संख्या को 41 तक ले गए। इस युवा उत्कृष्ट बल्लेबाज़ ने यह कारनामा मात्र 10 एकदिवसीय पारियों में कर दिखाया है।
वैभव की इस कमाल की फाॅर्म को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बहुत ही जल्द टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं।
You may also like
Jokes: एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी, किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया, अगर आज रात तक पैसे... पढ़ें आगे
हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का येलो-ओरेंज अलर्ट, तापमान गिरा
अहमदाबाद टेस्ट: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 90 रन पर खोए 5 विकेट
ये तो गजब हो गया: महिला ने` लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
8th CPC Salary: फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह?