मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया, इसमें मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से जीत हासिल की। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग का प्रदर्शन किया लेकिन आईपीएल के बीच सीएसके के लिए एक दुख भरी खबर भी सामने आ रही है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स ने ब्लैक आर्मबैंड पहने थे, पहले इस बारे में जानकारी प्रदान नहीं की गई थी। मैच के बाद पता चला कि चेन्नई सुपर किंग्स के एक बड़े प्लेयर के पिता का निधन हो गया है। ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि डेवोन कॉनवे है।
चेन्नई ने पहले ब्लैक आर्मबैंड, डेवोन कॉनवे के पिता का निधन
View this post on Instagram
मुकाबले के दौरान चेन्नई के ब्लैक आर्मबैंड को लेकर संशय था लेकिन स्थिति साफ़ नहीं हो पाई थी। मैच के बाद ही पूरी कहानी सामने आई। डेवोन कॉनवे को शायद अब वापस न्यूजीलैंड जाना होगा। पिता के निधन के बाद उनको परिवार के सदस्यों के साथ रहना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
अब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को साझा किया है। उन्होंने बताया है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है। हम उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में साथ देते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया, इसके बाद जवाबी पारी में खेलते हुए मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तहलका मचाने का काम किया। दोनों बल्लेबाजों ने गदर मचाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली। मुंबई ने इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की।
You may also like
गुजरात के पत्रकार महेश लांगा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल
SBI की इस स्कीम में सिर्फ एक बार करें निवेश, फिर हर महीने मिलेगा 9,349 रुपये ब्याज.. जानिए इसकी पूरी डिटेल ι
नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम : सीएम विष्णुदेव साय
पीएम मोदी की सऊदी अरब दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह, योग के प्रति लोगों का बढ़ रहा रुझान
महिलाओं के लिए धमाकेदार स्कीम! ₹2 लाख लगाकर कमाएं ₹32,044 का एक्स्ट्रा रिटर्न