यूएई में जारी एशिया कप 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापिस ले सकती है। इस वजह से पाकिस्तानी टीम का आज 17 सितंबर, बुधवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में भी देरी हो चुकी है। तय समय से यह मैच करीब दो घंटे की देरी से शुरू होगा।
तो वहीं, इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गई है। हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच के दौरान रेफरी रहे एंडी पायक्राॅफ्ट को वर्तमान पैनल से हठाने की मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ही भारत बनाम पाक मैच में सूर्यकुमार यादव व सलमान अली आगा से हाथ मिलाने के लिए मना किया था। हालांकि, पाक क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को आईसीसी ने सिरे से नकारा तो नहीं, पर उन्हें पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में रेफरी की भूमिका से जरूर हटा दिया है।
पाकिस्तान का एशिया कप 2025 में सफरखैर, जारी एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उसने 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ हुए मैच में 93 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद उसे 14 सितंबर को भारत के खिलाफ हुए हाई-वोल्टेज मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं, अगर आज पाकिस्तानी टीम यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो वह जारी एशिया कप के सुपर फोर में भारत के अलावा जगह बनाने वाले दूसरी टीम बन जाएगी।
आपको क्या लगता है कि आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ जीत हासिल कर, सुपर फोर में जगह बना पाएगी या नहीं? आप अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं।
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नए फरमान के खिलाफ कोर्ट जाएगा भारत, H1b Visa को लेकर भारतीय आईटी पेशेवरों के पास है ये खास अधिकार
Jokes: संता एक बार स्किन प्रॉब्लम से तंग आकर डॉक्टर के पास जाता है, डॉ- तुम कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो ? पढ़ें आगे
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भावनगर तैयार, स्थानीय लोग बोले- आनंद का माहौल है
सिर्फ अंगूठा लगाइए, और बिल चुकाइए – डिजिटल पेमेंट का नया दौर
CBSE: बच्चों के परिजनों को सीबीएसई ने भेजा विशेष नोटिस, जरूर दे इस पर ध्यान