में शानदार शुरुआत के बाद ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन बाद में उनकी टीम जीत की पटरी से उतर गई और उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में 59 रन की हार के साथ ही टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई।
इस हार का गम कम भी नहीं हुआ था तभी टीम को एक और झटका लगा। दिल्ली के एक प्रमुख गेंदबाज को आचार संहिता के उल्लंघन के दोष में मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट की सजा मिली है। मुकेश कुमार को कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है। इस वजह से उनके ऊपर ये एक्शन लिया गया है।
आईपीएल की तरफ से मुकेश कुमार को लेकर जारी किया गया बयान
आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘मुकेश कुमार ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का गुनाह (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों, कपड़ों, ग्राउंड इक्विपमेंट या फिटिंग का दुरुपयोग) स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मैच रेफरी की सजा को कबूल किया है।’ आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।
मुकेश कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दो विकेट लिए और 2/48 के आंकड़े दर्ज किए, लेकिन उनका अंतिम ओवर महंगा साबित हुआ। उस ओवर में नमन धीर ने उनके खिलाफ दो चौके और दो छक्के लगाए। मुंबई ने कुल 180/5 रन बनाए और वानखेड़े की मुश्किल सतह पर डीसी पूरी तरह से बिखर गई और मैच उनके हाथ से निकल गया।
इससे पहले, बुधवार को वानखेड़े मैदान में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने 59 रन से इस मुकाबले को जीत लिया और प्लेऑफ की इकलौती बची सीट कन्फर्म कर लिया। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
You may also like
प्लेऑफ़ में मुंबई की एंट्री, दो ओवरों में सूर्यकुमार के साथ मैच की बाज़ी पलटने वाले नमन धीर कौन हैं?
बिग बॉस 19: सलमान खान की वापसी और नई अपडेट्स
शिल्पा शिरोडकर ने दी राहत की खबर, कोरोना को हराकर बोलीं- अब अच्छा महसूस कर रही हूं
ऑपरेशन सिंदूर ही नहीं द्वितीय विश्व युद्ध में भी रही बीकानेर के 'नाल एयरबेस' की अहम भूमिका, वीडियो में देखे 1940 के दशक से आजतक का सफर
Comedy Films : परेश रावल ने क्यों छोड़ी 'हेरा फेरी 3'? बोले– 'बाबू राव का किरदार अब गले का फंदा बन चुका था'