के प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का क्वालीफायर-1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस मैच से पहले संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘लियम लिविंगस्टोन की जगह नुवान तुषारा को खिलाना चाहिए। उनकी गेंदबाजी और भी बेहतर हो जाएगी। नुवान तुषारा के अलावा तीन विदेशी खिलाड़ी फिल साल्ट, जोश हेजलवुड और टिम डेविड होने चाहिए।
2. आउट या नाॅटआउट! दिग्वेश राठी द्वारा जितेश शर्मा की मनकड़ अपील पर, अनिल चौधरी ने किया बड़ा खुलासाLSG vs RCB मैच में जितेश शर्मा के मनकड़ रनआउट को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें अनिल चौधरी कह रहे हैं कि, ‘अगर आप कमेंट्री सुने तो शानदार स्पिनर क्रीज के आगे निकल गए थे और उनका हाथ कभी ऊपर गया ही नहीं था। हालांकि, मुझे ऐसा लगा कि वह आउट है। तीसरे अंपायर के फैसले आने के बाद, ऋषभ पंत ने भी इस अपील को खारिज कर दिया।
नियम के मुताबिक उन्होंने गेंद फेंकने से पहले ही जितेश शर्मा को रनआउट कर दिया था। ऐसा करते हुए अपने रविचंद्रन अश्विन को भी देखा होगा। मुझे ऐसा लगा कि जितेश शर्मा आउट थे लेकिन टीवी अंपायर का जो भी फैसला रहा हो वह सबसे ऊपर होता है। फील्ड अंपायर ऊपर जाने से पहले ऋषभ पंत से पूछ सकते थे कि वह क्या चाहते हैं। माइकल ने दिग्वेश से पूछा था कि क्या आप अपील कर रहे हैं और उन्होंने हां कहा था।’
3. इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, टी. दिलीप को फिर से बनाया गया टीम इंडिया का फील्डिंग कोचक्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए एक उपयुक्त विकल्प न मिलने के कारण टी. दिलीप को एक बार फिर टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। पिछले महीने भारत की 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव करते हुए BCCI ने दिलीप और सहायक कोच अभिषेक नायर को हटा दिया था। BCCI के एक सूत्र ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा, ‘हमने फैसला किया है कि दिलीप को एक साल के लिए दोबारा फील्डिंग कोच नियुक्त किया जाएगा और वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे। इससे पहले भी उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल का ही था।
4. IPL 2025: LSG vs RCB, मैच-70: मुकाबले में बने खिलाड़ियों के रिकॉर्ड व आंकड़े और शानदार उपलब्धि पर एक नजर लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में बने ये रिकाॅर्ड1- विराट कोहली: आरसीबी के लिए उन्होंने 9000 रन पूरे किए
2- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: टीम ने आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल चेज किया- 228
3- ऋषभ पंत: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाया।
5. IPL 2025 में आखिरी मैच के बाद ऋषभ पंत एंड टीम को लगा झटका, BCCI ने ठोका जुर्मानाआईपीएल 2025 में ने अपना आखिरी लीग मैच 27 मई को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला, जिसमें टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। ऋषभ पंत (118*) की शतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 18.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर खत्म किया। इस बीच, सीजन के आखिरी मैच के बाद ऋषभ पंत एंड कंपनी को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने स्लो-ओवर रेट बनाये रखने के चलते ऋषभ पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग 11 के बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है।
6. IPL 2025, Qualifier-1: पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? जानिए यहांआईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में की टीम पंजाब किंग्स का सामना करने वाली है। यह मैच 29 मई को शाम 7ः30 बजे से न्यू पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अभी तक 34 मैच खेले हैं। उन्होंने 36.80 की औसत, 133.49 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।
34 – पारी
1104 – रन
113 – उच्च स्कोर
36.80 – औसत
133.49 – स्ट्राइक रेट
1 – शतक
6 – अर्धशतक
भारतीय टीम खत्म होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 20 जून से दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को अपने घर पर व्हाइट बॉल सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करना है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज होगी। इस सीरीज से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
8. ENG vs WI 2025: एजबेस्टन में होने वाले पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। तो वहीं, इस सीरीज के पहले मैच के लिए आज 28 मई को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस टीम में बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, साकिब महमूद और आदिल रशीद को शामिल किया गया है।
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: लूना और इलेक्ट्रा के बीच टकराव
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा का उच्चतम स्तर
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी