पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बतौर बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन किया है। 184 मैचों में 6565 रन बनाकर, वॉर्नर आईपीएल के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में चौथे स्थान पर हैं। वॉर्नर का अंतर्राष्ट्रीय और लीग क्रिकेट करियर 15 सालों का है, जिसके बीच उन्होंने अपने देश और फ्रेंचाइजी के लिए कई खिताब जीते हैं।
बल्ले के साथ ही साथ उन्होंने अपनी अगुवाई में हैदराबाद को 2016 में आईपीएल का खिताब भी जिताया है। इतना ही नहीं, बल्कि वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है और लगातार रूप से टीम के हित में काम भी किया है। वॉर्नर को कई बार टीम की रणनीति, योजनाओं और दूसरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते देखा गया है, ये सभी खूबियाँ उन्हें हेड कोच बनने का एक अच्छा विकल्प बनाती हैं।
कई आईपीएल खेमे फिलहाल अपनी कोचिंग टीम में बदलाव करने का सोच रहे हैं और इसलिए वॉर्नर का नाम चर्चा में है। फिलहाल कमेंट्री कर रहे वॉर्नर को खेल की अच्छी समझ है, वे खिलाड़ियों के साथ जल्द ही घुल-मिल जाते हैं और इसीलिए क्रिकट्रैकर ने तीन ऐसे आईपीएल खेमों की लिस्ट तैयार की है, जो वॉर्नर को कोच बनाने में रुचि दिखा सकते हैं:
2026 में डेविड वॉर्नर को हेड कोच के तौर पर नियुक्त करने वाली तीन संभावित टीमें 1. राजस्थान रॉयल्सराजस्थान रॉयल्स ने हमेशा से विदेशी कोचों को प्राथमिकता दी है। हाल में राहुल द्रविड़ द्वारा दिए हेड कोच के इस्तीफे के बाद, रॉयल्स वाॅर्नर की ओर देख सकते हैं। वाॅर्नर को आईपीएल से संबंधित जानकारी है तथा वे खेल को अच्छे से पढ़ने में भी सक्षम हैं। उन्होंने न केवल आईपीएल बल्कि कई अंतर्राष्ट्रीय लीगों में भी भाग लिया है। रॉयल्स की युवा टीम में वाॅर्नर का आना उनके लिए ट्रॉफी के द्वार दूसरी बार खोल सकता है।
फिलहाल रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद कुमार संगकारा के पास है, और वाॅर्नर के आगमन से संगकारा को भी काफी मदद मिलेगी। वाॅर्नर न केवल अनुभवी बल्कि टी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसके कारण उनका रॉयल्स का सदस्य होना उनके खेमे को और सुदृढ़ बनाता है।
2. कोलकाता नाइट राइडर्सतीन बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने आगामी सीजन से पहले अपना इस्तीफा दे दिया है जिसके कारण नाइट राइडर्स भी एक अच्छे और समझदार कोच की तलाश में हैं। 2025 में एक शर्मनाक सीजन के बाद कोलकाता आशा करेगी कि वे 2024 के कारनामे को एक बार फिर दोहराएं, और चौथी बार यह कप अपने नाम करें।
अभिषेक नायर, जो सालों से इस फ्रेंचाइजी से करीब से जुड़े हुए हैं, असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, मेंटर ड्वेन ब्रावो सपोर्ट स्टाफ में बने रहेंगे। इसी कारणवश वॉर्नर कोलकाता के लिए एक अच्छे हेड कोच के रूप में उभर सकते हैं। उनके पास अंतर्राष्ट्रीय लीगों में खेलने और टी-20 मैचों के दबाव को पढ़ने का हुनर भी है। नाइट राइडर्स के इतिहास को देखते हुए यह बात जाहिर है कि वे वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को अपने दल का हिस्सा बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
3. दिल्ली कैपिटल्सपूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, डेविड वॉर्नर का दिल्ली कैपिटल्स से पुराना रिश्ता है। अपने आईपीएल करियर की शुरुआत उन्होंने इसी टीम में की थी और अब उन्हें इसी फ्रेंचाइजी में बतौर हेड कोच देखा जा सकता है। हेमांग बंदानी फिलहाल दिल्ली की टीम के हेड कोच हैं, परंतु दिल्ली की कोशिश रहेगी कि वे अपने कोचिंग दल को और मजबूत करें।
आईपीएल करियर के अलग-अलग दौर में कई बार दिल्ली के साथ जुड़े वॉर्नर, इस फ्रेंचाइजी के माहौल से वाकिफ हैं और अच्छी तरह से पहचानते भी हैं। 2022 में उनकी वापसी के दौरान, उन्होंने न केवल रन बनाए बल्कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व भी किया था। डीसी के माहौल से उनकी यह जान-पहचान, उन्हें कोचिंग की भूमिका में जाने के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है।
You may also like
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब` तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
यहां पर बेटी के जवान होते` ही पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
स्वदेशी अपनाएँ और देश को सशक्त बनाएं : सांसद कुशवाह
DSM Fresh Foods IPO का 59 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान, प्राइस बैंड 96-101 रुपये, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
ये है 3 देसी औषधियों का` चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश