Next Story
Newszop

MI vs GT Head to Head: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Send Push
MI vs GT (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह मैच 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

हार्दिक पांड्या की टीम 11 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे और शुभमन गिल की टीम 10 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच आगामी मैच से पहले आइए उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार में GT और दो में MI ने जीत दर्ज की है।

मैच 06
मुंबई इंडियंस 02
गुजरात टाइटंस 04
टाई 00
नो रिजल्ट 00

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है।

Mumbai Indians vs Gujarat Titans: आखिरी पांच मैचों का रिजल्ट-

दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों में से चार में गुजरात टाइटंस और एक में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है।

गुजरात टाइटन्स ने 36 रन से जीत दर्ज की
गुजरात टाइटन्स ने 6 रन से जीत दर्ज की
गुजरात टाइटन्स ने 62 रन से जीत दर्ज की
मुंबई इंडियंस ने 27 रन से जीत दर्ज की
गुजरात टाइटन्स ने 55 रन से जीत दर्ज की

IPL 2025, MI vs GT: मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11ः रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11ः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा

Loving Newspoint? Download the app now