भारत और श्रीलंका के बीच आज 26 सितंबर को जारी एशिया कप 2025 में सुपर फोर का आखिरी मुकाबला खेला गया। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की है।
भारत से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मुकाबले में श्रीलंका 202 रन ही बना पाई और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। हालांकि, इसके बाद सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन खर्च करते हुए 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट कर दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हसरंगा की पहली गेंद को गैप में खेलते हुए 3 रन दौड़कर पूरे किए और मैच को अपने नाम किया।
भारत बनाम श्रीलंका सुपर फोर, मैच का हालमुकाबले में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। इसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 202 रन बनाए।
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में 8 चौके व 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की कमाल की पारी खेली, तो संजू सैमसन ने 39 रनों का योगदान दिया। अंत में तिलक वर्मा 49* और अक्षर पटेल 21* रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव 12, शुभमन गिल 4 और हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रनों का ही योगदान दे पाए।
दूसरी ओर, श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना और चरिथ असलांका को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब श्रीलंका भारत से मिले 203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह भी 20 ओवरों में कुल 202 रन ही बना पाई और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। मुकाबले में श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 58 गेंदों में 7 चौके व 6 छक्कों की मदद से 107 रनों की कमाल की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
You may also like
करवाचौथ पर गिफ्ट करें ये कैमरा स्मार्टफोन, अभी सेल में खरीदने से होगा फायदा
श्रीलीला: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की नई सोशल मीडिया सेंसेशन
बिना डाउन पेमेंट के नई कार खरीदने का आसान तरीका
आगरा : दुर्गा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में सात युवक बहे, एक सकुशल बचा व छह लापता
पांच वाहन व 28,900 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त, छह गिरफ्तार