देश की सबसे लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) अब और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है. भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार में नए सेफ्टी फीचर्स जोड़ दिए हैं, जिसके तहत अब लोगों को मारुति सुजुकी वैगनआर में 6 एयरबैग मिलेंगे. ऐसे में अब मारुति सुजुकी वैगनआर लोगों को और भी ज्यादा पसंद आने वाली है. साथ में सेफ्टी के मामले में कार और भी ज्यादा बेहतर हो गई है. मारुति सुजुकी वैगनआर हुई सुरक्षितआपको बता दें कि मारुति सुजुकी की तरफ से हैचबैक सेगमेंट में वैगनआर ऑफर की जाती है. यह कार मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार हैं. पहले इस कार में केवल 2 एयरबैग ही दिए जाते थे लेकिन अब कंपनी ने इस कार को पूरे 6 एयरबैग के साथ पेश किया है. इस कार में अब अतिरिक्त साइड और कर्टेन एयरबैग्स मिलेंगे. कंपनी की तरफ से कार के बाकी फीचर्स के बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. कितनी है मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमतमारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत की बात करें तो यह कार मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कारों में से एक है. मारुति सुजुकी वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.33 लाख रुपये तक जाती है.कम कीमत वाली मारुति सुजुकी वैगनआर फीचर्स के मामले में भी पीछे नहीं है. मारुति सुजुकी वैगनआर में आपको 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, मैनुअल एसी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
You may also like
सुंदर लड़कियों को बुरे लड़के ही क्यों पसंद आते हैं कारण जानकर चौंक जायेंगे ∘∘
आखिर किन्नर का अंतिम संस्कार रात में क्यों किया जाता है? 99% लोग नहीं जानते सही कारण ∘∘
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना▫ ∘∘
शमी के पौधे के आस-पास भूलकर भी न रखें ये 3 चीज, वरना रातों-रात बन जाएंगे कंगाल.. धन की होगी हानि ∘∘
यमराज का घर है सौरमंडल का ये ग्रह, सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगते हैं 48 साल ∘∘