नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक में सोमवार को जबरदस्त रैली देखने को मिल रही है. सोमवार को यह 417 रुपये के लेवल पर खुला था और इसने 438 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को भी टच किया. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी के साथ 431 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. यह उछाल कंपनी द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद आया कि उसने सब्बावरम शीलानगर रोड डेवलपमेंट लिमिटेड नामक एक नई कंपनी की स्थापना की है, जिसका पूर्ण स्वामित्व उसके पास है. यह नई कंपनी आंध्र प्रदेश में स्थित है. कंपनी ने दी जानकारीरेग्यूलेटरी फाइलिंग के अनुसार, RVNL ने 15 मई, 2025 को नई कंपनी, सब्बावरम शीलानगर रोड डेवलपमेंट लिमिटेड की स्थापना की है. इस नई कंपनी का 100% स्वामित्व RVNL के पास है. यह कंपनी आरवीएनएल के मौजदूा बिजनेस के साथ तालमेल बिठाते हुए कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करेगी.शुक्रवार को घोषित नई कंपनी से आरवीएनएल को अपने पैर पसारने में मदद मिलेगी.इस कंपनी के बनने से आरवीएनएल को कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में मदद मिलने की उम्मीद है. करोड़ो रुपये का ऑर्डरइससे पिछले हफ्ते आरवीएनएल ने इस बात का ऐलान किया था कि उसे सेंट्रल रेलवे से 159.79 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हाथ लगा है. आरवीएनएल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि यह कॉन्ट्रैक्ट नियमित शर्तों का पालन करता है और इसके 24 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. यह एक स्थानीय (डॉमेस्टिक) ऑर्डर है और कंपनी की सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों का हिस्सा है. शेयर परफॉर्मेंसपिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 21 प्रतिशत से ज़्यादा उछला है. वहीं एक साल में इसने निवेशकों को 26.41 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 2,419 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 का है, तो स्टॉक 52 हफ्ते का लो लेवल 301 का है. कंपनी का मार्केट कैप 89,843.52 करोड़ रुपये का है.
You may also like
खाड़ी देशों में अरबों डॉलर के समझौते, आख़िर ट्रंप चाहते क्या हैं?
अचिंत कौर का वीडियो देख परेशान हुए फैंस, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस बोलीं- प्लीज, मेरी मदद करें
Bihar: रात में देर से घर लौटा पति तो पत्नी थी किसी और की बांहों में, देखा तो नहीं रहा गया उससे भी और फिर दो लोगों ने मिलकर पूरी रात किया....
समाज पर कितना अत्याचार कम इशारे से ही कुछ कह दीजिए : अखिलेश यादव
Bada Mangal 2025 : 20 मई को दूसरा बड़ा मंगल, हनुमान जी की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय