देश का राजधानी दिल्ली में जल्द ही एक खास नई सर्विस शुरू होने वाली है, जिसका नाम व्हाट्सएप गवर्नेंस (WhatsApp Governance) सर्विस है. दिल्ली सरकार द्वारा इस खास सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. व्हाट्सएप गवर्नेंस की नई सर्विस से दिल्ली के लोगों के लिए सरकारी काम काफी आसान हो जाएंगे यानी दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह के सरकारी कामों के लिए सरकारी के दफ्तर काटने नहीं पड़ेंगे. आइए जानते हैं दिल्ली सरकार की नई व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस के बारे में.
दिल्ली व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस क्या है?दिल्ली सरकार की व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस के चलते लोग सरकारी काम या सरकारी सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन के जरिए ही ले सकते हैं. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, मैरिज सर्टिफिकेट मिलना, दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराना, सरकारी सर्विस के लिए अप्लाई करना या किसी भी तरह का सरकारी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने जैसे काम शामिल है.
व्हाट्सएप गवर्नेंस की नई सर्विस से दिल्ली के लोगों को इन सरकारी कामों के लिए सरकारी दफ्तर की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और ना ही सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे. यह सभी काम लोग अपने व्हाट्सएप के जरिए कर पाएंगे.
कैसे काम करेगी दिल्ली व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विसदिल्ली व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस के लिए सरकार द्वारा एक नंबर जारी किया जाएगा. इस नंबर पर लोगों को व्हाट्सएप के जरिए Hi लिखकर भेजना होगा, जिसके बाद ऑटोमेटिक चैटबॉट के जरिए लोगों को उनकी सर्विस चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद लोग जानकारी भरकर अपने सरकारी काम को ऑनलाइन ही निपटा सकते हैं.
डोरस्टेप डिलीवरी स्कीम को करेगी रिप्लेसदिल्ली सरकार की नई व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस दिल्ली की पुरानी सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी स्कीम की जगह ले सकती है. डोरस्टेप डिलीवरी स्कीम के तहत दिल्ली के लोगों को 30 से ज्यादा सरकारी सर्विस उनके घर पर मिलती थी. अब व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस के चलते यही सुविधाएं लोगों को उनके व्हाट्सएप पर मिलेंगी.
दिल्ली व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस क्या है?दिल्ली सरकार की व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस के चलते लोग सरकारी काम या सरकारी सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन के जरिए ही ले सकते हैं. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, मैरिज सर्टिफिकेट मिलना, दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराना, सरकारी सर्विस के लिए अप्लाई करना या किसी भी तरह का सरकारी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने जैसे काम शामिल है.
व्हाट्सएप गवर्नेंस की नई सर्विस से दिल्ली के लोगों को इन सरकारी कामों के लिए सरकारी दफ्तर की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और ना ही सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे. यह सभी काम लोग अपने व्हाट्सएप के जरिए कर पाएंगे.
कैसे काम करेगी दिल्ली व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विसदिल्ली व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस के लिए सरकार द्वारा एक नंबर जारी किया जाएगा. इस नंबर पर लोगों को व्हाट्सएप के जरिए Hi लिखकर भेजना होगा, जिसके बाद ऑटोमेटिक चैटबॉट के जरिए लोगों को उनकी सर्विस चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद लोग जानकारी भरकर अपने सरकारी काम को ऑनलाइन ही निपटा सकते हैं.
डोरस्टेप डिलीवरी स्कीम को करेगी रिप्लेसदिल्ली सरकार की नई व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस दिल्ली की पुरानी सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी स्कीम की जगह ले सकती है. डोरस्टेप डिलीवरी स्कीम के तहत दिल्ली के लोगों को 30 से ज्यादा सरकारी सर्विस उनके घर पर मिलती थी. अब व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस के चलते यही सुविधाएं लोगों को उनके व्हाट्सएप पर मिलेंगी.
You may also like
Health Tips- अखरोट को इस तरीके से सेवन करने से मिलते हैं ये लाभ, जानिए कैसे करना हैं सेवन
Ration Card Tips- क्या सरकारी दुकान पर कम राशन मिल रहा है, तो यहां करें शिकायत
8वां वेतन आयोग: आखिर क्यों हो रही है देरी? जानिए तीन बड़ी चुनौतियां
क्षमा मांगने वाला कमजोर नहीं, सबसे बड़ा होता है -धनेश जैन
Clothes Tips- क्या सफेद शर्ट की कॉलर काली पड़ गई है, साफ करने के तरीके जानें